Happy Birthday Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं. अपने इस खास दिन पर सलमान खान ने रेज़लूशन लिया है. सलमान खान अपनी मां के लाडले है और उनकी कही हुई हर बात उनके लिए पत्थर की लकीर  होती है. ऐसे में इस बर्थडे पर सलमान खान की मां ने उनसे कुछ खास करने के लिए कहा है. कल बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ही सलमान ने इस बात का खुलासा किया.


बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में सलमान खान ने कहा, ''मां चाहती हैं कि मेरे 6 पैक एब्स हों. अब तक चार पैक थे. मैंने हेल्दी खाना-पीना शुरु कर दिया है और साथ ही इस पर ध्यान देना भी शुरु कर दिया है.''




 नया साल आने वाला है और जब सलमान से एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि कोई चीज जो आप अगले साल करना चाहेंगे? तो एक खुराफाती मुस्कुराहट के साथ उनका जवाब इतना था, ''जैसा चल रहा है बस वैसा ही चलता रहे..''



बर्थडे के मौके पर एबीपी न्यूज़ संवाद्दाता जोईता मित्रा सुवर्णा से बातचीत करते सलमान खान



उनके इस बर्थडे को खास बनाने के लिए बीती रात पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल, सुनील ग्रोवर, सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ और मौनी रॉय सहित कई बड़े सितारे पहुंचे. देखें तस्वीरें

 


सलमान खान ने हर साल की तरह इस साल भी भांजे आहिल के साथ अपना बर्थडे केक काटा. सलमान के बर्थडे केक पर SK लिखा हुआ है और साथ ही उनकी फिल्मों के पोस्टर भी दिख रहे हैं.





 सलमान खान ने फैमिली और दोस्तों के साथ केक काटने के अलावा मीडिया के साथ भी केट काटकर बर्थडे मनाया.






 सलमान खान के बर्थडे पर लगातार लोग शुभकामानएं भेज रहे हैं. जहां उनके साथ काम कर चुके सितारे उनकी तस्वीरों के साथ बधाइयां दे रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी जमकर तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. आज सोशल मीडिया पर #HappyBirthdaySalmanKhan कल रात से ही ट्रेंड में हैं. 



सलमान खान के फैंस ने कल रात उनके अपार्टमेंट के बाहर केक काटकर अपने हीरो का बर्थडे धूमधाम से मनाया है. यहां देखें VIDEO