सलमान खान ने ‘दबंग 3’ का किया एलान, अगले साल रिलीज़ होगी फिल्म
8 साल पहले आज ही के दिन सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी.
![सलमान खान ने ‘दबंग 3’ का किया एलान, अगले साल रिलीज़ होगी फिल्म Salman khan official announcement about dabangg 3 सलमान खान ने ‘दबंग 3’ का किया एलान, अगले साल रिलीज़ होगी फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/10213433/s.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने आधिकारिक तौर पर कह दिया है कि दंबग सीरीज़ की तीसरी फिल्म ‘दबंग 3’ अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. सलमान ने यह एलान बेहद खास दिन पर किया है. दरअसल 8 साल पहले आज ही के दिन सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी.
सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज 8 साल हो गए दबंग को... तारीफ और प्यार के लिए रज्जो और चुलबुल पांडे की तरफ से आप सभी का शुक्रिया. मिलते हैं ‘दबंग 3’ में अगले साल.”
Aaj 8 saal Ho Gaye Dabangg Ko... thank u for all the appreciation and love from Rajjo and Chulbul Pandey...see u in #Dabangg3 next year pic.twitter.com/yVEVYXVd3l
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 10, 2018
सलमान के एलान से पहले फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग सितंबर में ही शुरू हो जाएगी और सलमान ‘भारत’ और ‘दबंग 3’ एक साथ शूट करेंगे.
इससे पहले सोनाक्षी ने भी फिल्म के बारे में अहम जानकारी दी थी. डीएनए से बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा था, “हां इस साल के आखिर में फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे. मैं फिर से इस रोल को करने के लिए उत्साहित हूं.”
बातचीत में सोनाक्षी ने यह भी कहा था कि चुलबुल, रज्जो के बिना अधूरा है. इसलिए वह निश्चित तौर पर फिल्म करेंगी. आपको बता दें कि ‘दबंग’ साल 2010 में और ‘दबंग 2’ साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. अब करीब 7 साल बाद फिल्म की तीसरी किश्त दर्शकों को मिलेगी. सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी को दोनों ही फिल्मों में दर्शकों ने खूब सराहा था.
यहां देखें 'दबंग' का मशूहर गाना...
ये भी पढ़ें:
ठंडा गोश्त: 'मंटो' की इस कहानी पर मचा था खूब बवाल, मुकदमा भी चला, पढ़ें पूरी कहानी अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के VFX पर खर्च हुए 544 करोड़ !अपने बर्थडे पर अक्षय कुमार ने फैंस को दिया खास तोहफा, शेयर किया 2.0 का नया POSTER
'दोस्ती के साइड इफेक्ट' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी सपना चौधरी, ये होगा उनका हीरो
बेहद बोल्ड और हॉट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय, रह चुकी हैं Mrs. India First Runner Up
Video: पब्लिक प्लेस में सनी लियोनी ने किया 'लैला' पर जबरदस्त डांस, क्रेजी हो गए फैंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)