फिल्मों में कास्टिंग के लिए Salman Khan के नाम का हुआ गलत इस्तेमाल? एक्टर ने कर लिखा- हमने कोई एजेंट हायर नहीं किया
Salman Khan Official Notice: सलमान खान ने ट्वीट कर बताया कि उनकी प्रोडेक्शन कंपनी कोई कास्टिंग नहीं कर रही है. अगर कोई उनके नाम का गलत यूज करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
![फिल्मों में कास्टिंग के लिए Salman Khan के नाम का हुआ गलत इस्तेमाल? एक्टर ने कर लिखा- हमने कोई एजेंट हायर नहीं किया salman khan Official Notice on falsely using his production house name for casting legal action will be taken फिल्मों में कास्टिंग के लिए Salman Khan के नाम का हुआ गलत इस्तेमाल? एक्टर ने कर लिखा- हमने कोई एजेंट हायर नहीं किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/e8eee54cf99e3169344b9bee3d22fd281689581230548587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Official Notice: एक्टर सलमान खान ने फिल्मों में कास्टिंग को लेकर नोटिस जारी किया है. उन्होंने ये साफ किया है कि न तो वो और न ही उनकी प्रोडेक्शन कंपनी फिलहाल किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं.
सलमान खान ने किया ये पोस्ट
सलमान खान ने पोस्ट कर लिखा- न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म फिलहाल किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. हमनें किसी भी फ्यूचर फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है. प्लीज अगर कास्टिंग से संबंधित कोई मेल या मैसेज आपको मिले तो किसी भी मेल और मैसेज पर विश्वास मत करिए. अगर कोई भी सलमान खान और सलमान खान फिल्म का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले 2020 में भी ऐसी अफवाहें आई थीं कि सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए कास्टिंग कर रहे हैं और उन्होंने कास्टिंग एजेंट रखा है. उस वक्त भी सलमान खान ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया था. सलमान ने कहा था कि इस तरह की अफवाहों पर विश्वास मत करिए.
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट करते देखा जा रहा है. हालांकि, इस हफ्ते सलमान खान वीकेंड के वार में नजर नहीं आए थे.
वहीं एक्टर की फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था. फिल्म को क्रिटिक्स ने खराब रिव्यूज दिए थे. हालांकि, सलमान खान फैंस की तरफ से फिल्म को प्यार भी मिला. अब सलमान खान फिल्म टाइग 3 में एक्शन करते दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग जारी है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ फीमेल लीड में हैं. वहीं इमरान हाशमी भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor की LSD 2 की शूटिंग हुई शुरू, प्यार और धोखे की दिलचस्प कहानी पर बेस्ड है फिल्म, जानिए- कब होगी रिलीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)