Salman Khan Old Toothpaste Ad goes Viral: सलमान खान (Salman Khan) 56 साल के हो चुके हैं. इंडस्ट्री में उन्हें तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं और तब से लेकर अब तक उनका जलवा है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. वहीं इस वक्त भाईजान शोहरत की बुलंदियों पर है. पहली फिल्म से लेकर अब तक सलमान खान (Salman Khan) छाए हुए हैं. वहीं पिछले दो चार दिनों से तो सलमान खान (Salman Khan) काफी खबरों में बने हैं. अपने जन्मदिन और उससे ठीक एक दिन पहले हुए एक हादसे के कारण सलमान सुर्खियों में आ गए हैं और इसी के साथ वायरल हो रहा है उनका एक थ्रोबैक वीडियो जो लगभग 30 साल पुराना है. ये एक विज्ञापन है जिसमें वो एक जानी मानी सिंगर के साथ नजर आ रहे हैं. 


ये एक टूथपेस्ट का एड है, जो लगभग 30 साल पुराना है. इस एड में एक फेमस सिंगर भी हैं तो क्या आप उन्हें पहचान पाए?






अगर आपने अब तक इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) के साथ मौजूद सिंगर को नहीं पहचाना है तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि अलीशा चिनॉय हैं. क्यों...खा गए ना धोखा. वैसे तो अलीशा चिनॉय आज भी बेहद खूबसूरत हैं लेकिन इस वीडियो में उनकी खूबसूरत बेमिसाल लग रही है. उन्हें एक नजर मे पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो दोनों के यंग एज का है. जब सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री में कदम ही रखा था और अलीशा भी बॉलीवुड में नई थीं. सलमान खान के जन्मदिन (Salman Khan Birthday) पर ये थ्रौबैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.    


जल्द शूटिंग पर लौटेंगे भाईजान
फिलहाल बर्थडे और नए साल का जश्न परिवार के साथ मनाने के बाद ही सलमान खान (Salman Khan) शूटिंग पर लौटेंगे. खबर है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद सलमान खान टाइगर 3 (Salman Khan Tiger 3) की शूटिंग शुरू करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ और सलमान खान (Katrina Kaif and Salman Khan) शूटिंग के लिए दिल्ली भी आ सकते हैं. वहीं टाइगर 3 (Tiger 3) के बाद वो पठान में गेस्ट अपीयरेंस के लिए शूट करेंगे जिसमें शाहरुख खान लीड रोल निभा रहे हैं.