Salman Khan- Aishwarya Rai: जब ऐश्वर्या राय और अपना गाना सुनकर सलमान के छलके आंसू, वायरल हो रहा वीडियो
Salman Khan- Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर सलामान खान और ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एश्वर्या और अपना गाना सुन कर सलमान खान रोते हुए दखाई दे रहे हैं.
![Salman Khan- Aishwarya Rai: जब ऐश्वर्या राय और अपना गाना सुनकर सलमान के छलके आंसू, वायरल हो रहा वीडियो salman khan old video viral crying after listening song tadap tadap ke aishwarya rai Salman Khan- Aishwarya Rai: जब ऐश्वर्या राय और अपना गाना सुनकर सलमान के छलके आंसू, वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/1880127a3825814eec6d6e72085f67301709724994279119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan-Aihwarya Rai: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अक्सर अपनी नई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में एक्टर जामनगर में अनंत- राधिका के प्री- वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान और आमिर खान के साथ डांस करते हुए नजर आाए थे. जल्द ही एक्टर की नई फिल्म 'द बुल' बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
लेकिन एक समय ऐसा था जब सलमान खान के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो अपने और ऐश्वर्या के गाने को सुनकर रोने लग गए थे. सलमान खान का ये पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो की सच्चाई
सोशल मीडिया पर सलमान का ये वायरल वीडियो काफी पुराना है. दरअसल ये वीडियो सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के एक एपिसोड की छोटी सी क्लिपिंग है. इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट सलमान और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम' का गाना गाते हुए दिख रही है.
ये गाना है 'तड़प- तड़प के इस दिल से आह निकलने लगी'. जैसे ही कंटेस्टेंट ने फिल्म से जुड़े इस गाने को गाया सलमान इमोशनल हो गए और उनकी आखों से आंसू निकलने लगे. बता दें इस गाने में सलमान खान और ऐश्वर्या राय साथ नजर आए थे. वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यूब काफी समय पहले अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
इस कारण हुआ कपल का ब्रेकप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1990 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय रिलेशनशिप में आए थे. 2 साल तक सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता काफी अच्छा चला था. लेकिन फिर उनका एक्ट्रेस से ब्रेकप हो गया था. तब से अब तक इस जोड़ी ने बड़े पर्दे पर साथ काम नहीं किया है. 20 अप्रैल, 2007 ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी. उम्र में अभिषेक बच्चन एश्वर्या राय से 2 साल छोटे हैं. कपल की एक बेटी है जिसका आराध्या बच्चन हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)