Tiger 3 में Shah Rukh Khan संग स्क्रीन शेयर करने पर पहली बार Salman Khan ने किया रिएक्ट, ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर कही ये बात
Salman Khan On Bonding With Shah Rukh Khan: इसी साल जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान का कैमियो था. वहीं पर सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का एक्शन कैमियो था.
Salman Khan On Bonding With Shah Rukh Khan: सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के मेगास्टार्स हैं. उनकी फिल्में आते ही छा जाती हैं और जब दोनों खान एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देते हैं तो फैंस में इसका अलग ही क्रेज नजर आता है. ऐसा ही हुआ जब 'पठान' और 'टाइगर 3' में शाहरुख-सलमान एक साथ नजर आए और फैंस को सरप्राइज कर दिया.
बता दें कि इसी साल जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान का कैमियो था. वहीं हाल ही में दीवाली के मौके पर सलमान खान के मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज हुई थी जिसमें शाहरुख खान का एक्शन कैमियो था. फिल्म में किंग खान अपने 'पठान' वाले रोल में नजर आए थे. ऐसे में सलमान ने अब शाहरुख संग स्क्रीन शेयर करने को लेकर खुलकर बात की है.
#WATCH | On sharing screen space with Shah Rukh Khan in Pathaan and Tiger 3, Salman Khan says, "Our off-screen chemistry is better than our on-screen chemistry. When the on-screen chemistry is so good, you can understand the off-screen chemistry." pic.twitter.com/2bXKl1Q2JO
— ANI (@ANI) November 26, 2023
ऑफ-स्क्रीन से बेहतर है ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री!
एएनआई को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने शाहरुख खान के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहा, 'हमारी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से बेहतर है. जब ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी अच्छी है, तो आप ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को समझ सकते हैं.
पटाखे जलाने को लेकर दी चेतावनी
सलमान खान ने आगे सिनेमाघरों में 'टाइगर 3' देखने के बाद पटाखे जलाने को लेकर भी लोगों को अलर्ट किया. उन्होंने कहा- 'ऐसा न करें. यह बहुत खतरनाक है, यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. अगर ये फैंस सोचते हैं कि ऐसा करके वे मेरी इज्जत कमाते हैं, तो ऐसा नहीं है. आग लग सकती है और लोग भड़क सकते हैं.'
#WATCH | After the success of his film #Tiger3, actor Salman Khan appeals to his fans to not burst crackers in theatres.
— ANI (@ANI) November 26, 2023
He says, "Don't do that. This is very dangerous, it is not cool at all. If these fans think that they earn my respect by doing this, then that is not the… pic.twitter.com/n5h1FSO7Ps
उन्होंने आगे कहा, 'उनकी जान चली जाए और मैं नहीं चाहता कि कोई हादसा हो. इसलिए, एंजॉय कीजिए लेकिन मेरे पोस्टरों पर दूध मत डालिए.अगर आपको ऐसा करना है, तो गरीब बच्चों को दूध दीजिए.'
ये भी पढ़ें: Mumbai Terror Attack का खौफनाक नजारा दिखाती हैं ये हिंदी फिल्में, Phantom से लेकर Major का नाम है लिस्ट में शामिल