जब Salman Khan ने कहा था 'मैं ऑस्कर को पलट कर ना देखूं…', जानें सालों पुराना किस्सा
Salman Khan On Oscars: सलमान खान ने सालों पहले ऑस्कर को लेकर एक ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. सुपरस्टार ने कहा था कि ऑस्कर अवॉर्ड उनके लिए कोई मायने नहीं रखते.
![जब Salman Khan ने कहा था 'मैं ऑस्कर को पलट कर ना देखूं…', जानें सालों पुराना किस्सा salman khan once commented about oscar awards dabangg actor says mai to kabhi palat kar na dekhu जब Salman Khan ने कहा था 'मैं ऑस्कर को पलट कर ना देखूं…', जानें सालों पुराना किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/5189fee42364dc69c030e66ad390fb7b1713092942896851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan On Oscars: फिल्मी सितारे हर साल दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऑस्कर अवॉर्ड पाना हर एक आर्टिस्ट के लिए सपने जैसा होता है. लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ मामला थोड़ा उलटा है.
ऑस्कर को लेकर सलमान खान का बयान
पिछले कई दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे भाईजान को ऑस्कर जीतने में कोई दिलचस्पी नहीं है. ऐसा हम नहीं बल्कि सलमान खान का कहना है. सालों पहले सुपरस्टार ने ऑस्कर को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया, जो खूब सुर्खियों में रहा. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
कहा 'मैं ऑस्कर को पलट कर ना देखूं…'
साल 2014 में सलमान खान रजत शर्मा के टीवी शो ‘आप की अदालत’ में आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे. तभी सलमान ने ऑस्कर को लेकर भी अपने विचार रखे थे.
दरअसल होता यूं है कि ऑडियंस में से एक शख्स सलमान खान से सवाल करता है कि हॉलीवुड फिल्मों की क्वालिटी होती है. वहां की फिल्मों को हर साल ऑस्कर मिलता है और बॉलीवुड की फिल्में भूले-भटके पहुंच जाती हैं. सर हमारी फिल्में ऑस्कर कब जीत रही हैं? इसके जवाब में सलमान खान कहते हैं कि अबे ऑस्कर उनका अवॉर्ड है यार. हमारी फिल्मों का वहां पर क्या काम? मैं तो कभी पलट कर ना देखूं ऑस्कर.' ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर जोर से तालियां मारने लगते हैं.
View this post on Instagram
सलमान के घर के बाहर चली गोलियां
बता दें कि इस वक्त सुपरस्टार जमकर खबरों में बने हुए हैं, रविवार की सुबह उनके घर के बाहर दो बाइक पर आए हमलावारों ने गोलीबारी की है. हालांकि, खान परिवार में सब सुरक्षित हैं. लेकिन इस घटना के बाद सभी हैरान-परेशान हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है. वहीं सलमान खान भी काफी डरे हुए हैं. उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है.
View this post on Instagram
इस फिल्म में आएंगे नजर
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में ईद के मौके पर सुपरस्टार ने अपनी फिल्म सिकंदर की घोषणा की है, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी. बता दें कि सलमान की इस फिल्म को ए आर मुरुगादॉस डायरेक्ट करेंगे. तो वहीं साजिद नाडिडवाला इसे प्रोड्यूस करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)