'वो मैं नहीं था जिसने काले हिरण को मारा...' सलमान खान ने दिया था ऐसा कबूलनामा, किसी को बचाने की तरफ था इशारा?
Salman Khan Confession On Blackbuck Hunting: सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दो काले हिरण का शिकार किया था. इस बारे में उन्होंने एक बार खुलकर बात की थी.
!['वो मैं नहीं था जिसने काले हिरण को मारा...' सलमान खान ने दिया था ऐसा कबूलनामा, किसी को बचाने की तरफ था इशारा? salman khan once confessed he was not one who shot the blackbuck hints keep silent to save other person 'वो मैं नहीं था जिसने काले हिरण को मारा...' सलमान खान ने दिया था ऐसा कबूलनामा, किसी को बचाने की तरफ था इशारा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/11fdd3deeea4ef471ef36247177c8daf1729613873641646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Confession On Blackbuck Hunting: सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. ये सिलसिला कोई नहीं है बल्कि सालों पुराना है. सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बिश्नोई समाज के पूजनीय काले हिरण का शिकार कर दिया था. इसे लेकर एक्टर आज तक कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन एक बार सलमान खान ने इस बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि उन्होंने काले हिरण को नहीं मारा.
साल 2008 में इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि उन्होंने काले हिरण का शिकार नहीं किया था. सलमान ने कहा था- 'ये एक लंबी कहानी है और मैं वो नहीं हूं जिसने काले हिरण को मारा. इस सवाल पर कि वो किसी और का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं और उन्होंने चुप रहना क्यों सही समझा, सलमान ने कहा- इसका कोई मतलब नहीं है. मैंने कभी किसी के बारे में कभी कुछ नहीं कहा. मुझे जरूरत नहीं है और मैं ऐसा नहीं करूंगा. आपकी अपनी गरीमा है अपनी इज्जत है.'
'किसी शख्स को बचा सकता हूं तो...'
सलमान ने आगे कहा था- 'अगर इसमें कोई शामिल भी है तो मुझे उसके बारे में बात करने का कोई हक नहीं है. सलमान ने कहा था- अगर मैं किसी की जिंदगी या किसी शख्स को बचा सकता हूं तो मैं इसे अपने ऊपर लूंगा और झूठ बोलूंगा.' इस दौरान सलमान ने कर्मा में यकीन रखने की भी बात कही थी.
'हम साथ साथ है' की शूटिंग के दौरान दो काले हिरण मारने का आरोप
बता दें कि सलमान खान पर आरोप लगा था कि 1 अक्टूबर 1998 को उन्होंने फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के दौरान जोधपुर में दो इंडेनजर्ड काले हिरण का शिकार किया था. इस मामले को लेकर उनपर सालों से केस चल रहा है. फिलहाल मामला राजस्थान हाइकोर्ट में पेंडिंग है.
ये भी पढ़ें: दृष्टि धामी के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)