Salman Khan Pet Dog Death: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फिलहाल भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी को आईएमडीबी की टॉप मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन की पोजिशन हासिल हुई है. इन सबके बीच सलमान खान के घर से बुरी खबर आ रही है. दरअसल उनके एक करीबी का निधन हो गया है. सुपरस्टार की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने पोस्ट कर दुख भी जताया है.
सलमान खान के डॉग टोरो का निधन
दरअसल सलमान खान के प्यारे कुत्ते टोरो का दुखद निधन हो गया है. अभिनेता की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खान परिवार के प्यारे डॉग संग इमोशनल वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है. यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा हैं, "हमारी लाइफ को ब्लेस करने के लिए थैंक्यू मेरे प्यारे टोरो बॉय... आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे."
पोस्ट किए गए वीडियो में सलमान खान संग उनके डॉग टोरो के बिग बॉस के सेट पर, जिम में और यहां तक कि अभिनेता के पनवेल फार्महाउस में बिताए गए उसके कुछ यादगार पलों को दिखाया गया है. कई तस्वीरों में, हार्ट शेप के फ्रेम में टोरो की तस्वीर की एक झलक भी मिली जो सलमान की मेज पर रखी हुई थी.
सलमान खान अपने डॉग टोरो के साथ तस्वीरें करते रहते थें पोस्ट
यूलिया के अलावा, सलमान भी अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने डॉग की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. वहीं इस खबर के बाद फैंस और एनिमल लवर्स भी पोस्ट कर सुपरस्टार के डॉग के निधन पर दुख जता रहे हैं. बता दें कि साल 2019 में सलमान खान ने टोरो के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "सबसे प्यारी, वफादार और निस्वार्थ प्रजाति के साथ समय बिताना. "
सलमान खान वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. एक्टर के बर्थडे पर इस फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था. तब से फैंस सिकंदर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.