सलमान खान ने Triumph Tiger 100,1956 पर कराया फोटोशूट, पापा सलीम की पहली बाइक के लिए हुए इमोशनल
Salman Khan Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने Triumph Tiger 100,1956 पर एक फोटोशूट करवाया है. जिसके बाद एक्टर काफी इमोशनल होते हुए भी नजर आए.
Salman Khan Photoshoot With Father Salim Khan: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान हर दिन किसी ना किसी वजह से को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने पिता और फेमस राइटर सलीम खान के साथ एक फोटोशूट करवाया है. जोकि काफी सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल सलमान ने ये फोटोशूट Triumph Tiger 100,1956 पर करवाया है. जिसके बाद एक्टर काफी इमोशनल होते हुए भी नजर आए.
सलमान ने पिता की पहली बाइक पर करवाया फोटोशूट
सलमान खान ने पिता के साथ Triumph Tiger 100,1956 पर करवाए गए, इस फोटोशूट में से दो तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें से पहली में एक्टर सलीम खान बाइक पर बैठे हैं औऱ सलमान उनके पास में खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में सलमान खान अकेले ही इस बाइक पर बैठकर पोज देते हुए नजर आए हैं.
Dad’s 1st bike, Triumph Tiger 100,1956 pic.twitter.com/s6SvIMaKQC
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 21, 2024
फोटोज में इमोशनल दिखे सलमान खान
दरअसल सलमान खान की फोटोज में नजर आ रही ये Triumph Tiger 100,1956 बाइक एक्टर के पिता सलीम खान की पहली बाइक है. इसे उन्होंने सबसे पहले खरीदा था. जो आज भी उनके पास मौजूद है. एक्टर की फैमिली ने इसे बहुत ही अच्छी तरीके से रखा हुआ है. ऐसे में सालों बाद अपने पिता के साथ उनकी पहली बाइक पर फोटो क्लिक करवाते हुए सलमान खान काफी इमोशन भी नजर आए. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘पिताजी की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100,1956..’
इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान
सलमान खान इन तस्वीरों में कैजुअल लुक में नजर आए. एक्टर ने ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने सिर पर एक ब्लैक टोपी भी लगाई है. फोटो में एक्टर बाइक पर बैठकर पोज दे रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. वहीं अब बहुत जल्द वो ‘सिकंदर’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है. इसके अलावा वो बिग बॉस के 18वें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
शिल्पा शेट्टी को राजस्थान हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुई FIR को किया रद्द