'जब तुम पैरेंट्स बनोगे तो मैं डांस करूंगा..', सलमान खान ने खास अंदाज में दी अनंत-राधिका को शादी की शुभकामनाएं
Salman Khan Wishes Anant Ambani And Radhika Merchant: अनंत-राधिका की शादी में धूम मचाने के बाद सलमान खान ने कपल को शुभकामनाएं दी है. साथ ही ऐलान किया कि जब तुम पैरेंट्स बनोगे तो मैं डांस करुंगा.
Salman Khan Wishes Anant Ambani And Radhika Merchant: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में संपन्न हुई अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में शिरकत की थी. सलमान पहले अनंत-राधिका की म्यूजिक सेरेमनी में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने कपल की हल्दी सेरेमनी में भी धूम मचाई थी.
वहीं सलमान खान को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग (12 जुलाई) में भी देखा गया था. इसके बाद एक्टर न्यूली वेड कपल की आशीर्वाद सेरेमनी में भी शामिल हुए. हालांकि सलमान खान ने कपल के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन अब सलमान ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए एक खास मैसेज भेजा है.
जब पैरेंट्स बनोगे तो मैं डांस करुंगा
View this post on Instagram
सलमान खान ने सोमवार, 15 जुलाई की रात को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को सोशल मीडिया पर शादी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भगवान तुम्हे खुश रखें. एक्टर ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए ऐलान किया कि जब दोनों पैरेंट्स बनेंगे तो वे डांस करेंगे. एक्टर ने न्यूली वेड कपल की शादी की तस्वीर भी शेयर की है.
एक्टर ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि, 'अनंत और राधिका, मिस्टर और मिसेज अनंत अंबानी, मैं एक-दूसरे और एक-दूसरे के परिवारों के लिए आपके मन में प्यार देखता हूं. यूनिवर्स ने आपको एक साथ मिला दिया है. आप सभी की खुशी और स्वास्थ्य की कामना करता हूँ. ईश्वर की आप दोनों पर कृपा हो! जब आप सबसे वंडरफुल पैरेंट्स बनेंगे तो डांस करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.'
Anant and Radhika, Mr. and Mrs. Anant Ambani, I see the love that you have for each other and each other's families. The universe has got you together. Wish you all the happiness and health. God bless you both! Can't wait to dance when you become the most wonderful parents. pic.twitter.com/ji0Hl0NFBj
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 15, 2024
अंबानी फैमिली के बेहद करीब है सलमान खान
सलमान खान का अंबानी परिवार से खास रिश्ता है. सलमान अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में नजर आते हैं. सलमान खान की मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के अलावा उनके बच्चों से भी खास बॉन्डिंग है.
राधिका-अनंत के संगीत में जमकर नाचे थे सलमान
गौरतब है कि 5 जुलाई को अनंत और राधिका की म्यूजिक सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें इंटरनेशनल स्टार जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था. वहीं सलमान खान और रणवीर सिंह ने भी परफॉर्मेंस दी थी. सलमान अनंत-राधिका के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: अमिताभ की नातिन ने की उनकी पोती की तारीफ, नव्या बोलीं- मैं इस उम्र में इतनी समझदर नहीं थी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)