Main Chala Release: गर्लफ्रेंड lulia Vantur की धुन पर Salman Khan का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज़, पहली बार एक साथ नजर आया ये कपल
Main Chla Out Now: 'मैं चला' म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है. इस म्यूजिक एल्बम में सलमान खान सरदार के लुक में नजर आए हैं.
![Main Chala Release: गर्लफ्रेंड lulia Vantur की धुन पर Salman Khan का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज़, पहली बार एक साथ नजर आया ये कपल Salman Khan Pragya Jaiswal lulia vantur guru randhawa music video Main Chala is out now Main Chala Release: गर्लफ्रेंड lulia Vantur की धुन पर Salman Khan का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज़, पहली बार एक साथ नजर आया ये कपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/dbe40d013b18cccc31dd4eec68bd4ec8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Music Video Main Chla Out: अगर किसी फिल्म में आपको बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिले तो यक़ीनन आपको क्या किसी को भी खुशी होगी. लेकिन प्रज्ञा जैसवाल के लिए वह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी. क्योंकि भले ही उन्होंने सलमान के साथ काम किया हो, लेकिन उन सीन्स को एडिट कर के हटा दिया गया था. हालांकि अब सलमान खान (Salman Khan) ने प्रज्ञा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इस म्यूजिक एल्बम में सलमान खान सरदार के लुक में नजर आए हैं. 'मैं चला' (Main Chla) म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है.
इस म्यूजिक वीडियो में यूलिया वंतूर (lulia vantur) ने गुरु रंधावा के साथ अपना सिंगिंग डेब्यू किया है. इस वीडियो में यूलिया वंतूर (lulia vantur) व्हाइट सारी में बाल खोले नजर आई है. ये म्यूजिक वीडियो सलमान खान फिल्म के साथ टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर भीलॉन्च हुआ है. इस वीडियो को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है. पगड़ी पहने सलमान के लुक को देख हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है. तो वहीं यूलिया वंतूर भी इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. नीली आंखों और खूबसूरत आवाज का जादू चलाते हुए यूलिया ने सलमान के साथ साथ हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है.
इस गाने की शूटिंग लोकेशन बेहद ही प्यारी रखी गयी है. पहाड़ो और नदियों के बीच सलमान को वाइट घोड़े पर आते देखने का सपना हर लड़की ने देखा है और अब ये सपना पूरा भी हो चूका है.'मैं चला' गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है. कुछ ही देर में इस गाने को 3.5 मिलियन लोगों का प्यार मिल चूका है. सलमान का टर्बन लुक फैंस को खूब पसंद आया है, और अभी से इस गाने के रील बनना भी शुरू हो गए है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)