'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' सॉन्ग पर Mumtaz ने किया डांस, Salman Khan ने वीडियो शेयर कर लिखा-'यू आर द बेस्ट'
Salman Khan: सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वेटरेन एक्ट्रेस मुमताज की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में मुमताज अपने एक सॉन्ग आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

Salman Khan Praised Mumtaz Dance: बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान (Salman Khan) वो एक्टर हैं जो टैलेंट को देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं. हाल ही में गुजरे जमाने की एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) म्यूजिक ऐप स्पॉटिफाई पर एक पॉडकास्ट में नजर आईं थीं. पॉडकास्ट के दौरान, उन्होंने शो के होस्ट के साथ "आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे" गाने पर डांस किया. यह सॉन्ग ऑरिजनली उन पर और एक्टर शम्मी कपूर पर फिल्माया गया था. वहीं सलमान खान ने जब मुमताज की ये वीडियो देखी तो वे उनके डांसिंग स्किल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
सलमान मे मुमताज की डांसिंग वीडियो की शेयर
गाने पर डांस कर रही मुमताज की एक क्लिप शेयर करते हुए सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुमताज आंटी आपको डांस करते देखना बहुत अच्छा लग रहा है. लव इट, यू आर द बेस्ट...” सॉन्ग "आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे" म्यूजिक कंपोजर जोड़ी शंकर-जयकिशन ने कंपोज किया था और मोहम्मद रफ़ी और सुमन कल्याणपुर ने इसे गाया था.
View this post on Instagram
फैंस ने मुमताज की वीडियो पर बरसाया प्यार
सलमान खान के वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस भी 75 साल की एक्ट्रेस मुमताज जमकर तारीफ करने लगे. कई ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी पोस्ट किए तो वहीं एक ने लिखा, "ओल्ड इज गोल्ड." एक और ने लिखा, "लव टू मुमताज मैम."
1960-70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं मुमताज
बता दें कि मुमताज 1960 और 1970 के दशक में बॉलीवुड की एक बहुत ही सफल एक्ट्रेस रहीं. उन्होंने दो रास्ते (1969), बंधन (1969), आदमी और इंसान (1969), सच्चा झूठा (1970), खिलौना (1970), तेरे मेरे सपने (1971), हरे रामा हरे कृष्णा (1971) सहित विभिन्न फिल्मों में अभिनय किया है। अपना देश (1972), लोफर (1973), झील के उस पार (1973), चोर मचाए शोर (1974), आपकी कसम (1974), रोटी (1974), प्रेम कहानी (1975) और नागिन (1976) फिल्मों से अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

