Salman Khan Praises Laapataa Ladies: किरण राव की 'लापता लेडीज' 1 मार्च, 2024 को थिएटर्स में आई थी. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा बिजनेस किया. इस फिल्म के जरिए किरण राव ने लंबे अरसे बाद डायरेक्शन में वापसी की है और उनकी ये वापसी काफी दमदार रही. महज 4-5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को स्टार्स ने भी सराहा.
सलमान खान ने भी 'लापता लेडीज' देख ली है और उन्हें भी ये फिल्म काफी पसंद आई है. सलमान को फिल्म इतनी अच्छी लगी कि वे किरण राव की वाहवाही करते नहीं थक रहे. सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए फिल्म को सराहा है और बताया है कि सलीम खान को भी फिल्म पसंद आई है. इसके अलावा भाईजान ने किरण राव से एक खास सवाल भी किया है.
'मेरे साथ कब काम करोगी'?
सलमान खान ने एक्स पर लिखा- 'अभी किरण राव की लापता लेडीज देखी. वाह वाह किरण. मैंने वाकई में इसे एंजॉय किया और मेरे पिता ने भी एंजॉय किया. डायरेक्टर के तौर पर आपके डेब्यू पर बधाई, शानदार काम. मेरे साथ कब काम करोगी?' बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी फिल्म की खूब तारीफ की थी. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने आमिर खान और किरण राव को बधाई दी थी.
सचिन तेंदुलकर ने भी की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने लिखा था, 'भारत के छोटे शहर में बसी एक बड़े दिल वाली कहानी जो कई लेवल्स पर एक शख्स से बात करती है. मुझे 'लापता लेडीज' तकाफी पसंद आई. इसकी मनमोहक कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और उस बारीकी के लिए जिसके साथ इसने बिना किसी ओवर प्रीचिंग के, इतनी चतुराई से अहम मैसेज दिए. हर किसी को इसे जरूर देखना चाहिए और मुझ पर भरोसा करें, आप कैरेक्टर्स के साथ हंसेंगे, रोएंगे और खुशी मनाएंगे क्योंकि वे फिल्म में अपनी किस्मत ढूंढते हैं. मेरे दोस्तों किरण राव और आमिर खान को बहुत-बहुत बधाई!'
'लापता लेडीज' की स्टारकास्ट
'लापता लेडीज' को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नीतांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन, भास्कर झा, दुर्गेश कुमार और गीता अग्रवाल अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Collection Day 6: 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत की पकड़, फिल्म ने तोड़ा 'दृश्यम' का रिकॉर्ड