मुंबई: रणवीर सिंह इस वक्त बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की कतार में खड़े हैं. हाल में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘गली बॉय’ को दुनियाभर में पसंद किया गया. फिल्म ने भारत में 137 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. इससे पहले रणवीर सिंह ने पद्मावत और सिंबा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. रणवीर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी काफी मशहूर हैं. कई सितारे उनकी अदाकारी की जारीफ करते रहे हैं. अब रणवीर की अभिनय का लोहा मानने वालों में एक नाम और जुड़ गया है और वो हैं सलमान खान.


हाल में एक इंटरव्यू में सलमान खान ने रणवीर सिंह को आमिर खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों की फेहरिस्त में शामिल किया. सलमान खान ने कहा कि अगर कोई उन्हें खुद को लॉन्च करने के लिए अप्रोच करता है तो वो यूं ही नहीं कर देते.


फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा, “मैं तभी करता हूं जब मुझे और मेरे आस पास के सभी लोगों को लगता है कि इस बंदे में क्षमता है. सब थोड़ी शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिहं है.”


आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ में बिज़ी चल रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी और कैटरीना कैफ भी नज़र आएंगी. फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है.


यहां देखें फिल्म 'भारत' का टीज़र...