नई दिल्ली: अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी फिल्म के साथ बड़े परदे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. हर्षवर्धन की अपकमिंग फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसको खूब तारीफे भी मिली रही हैं. अब हर्शवर्धन की फिल्म के टीज़र को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए प्रमोट किया है.


सलमान खान ने ट्विटर पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, “बहुत बहुत शुभकामनाएं. भावे जोशी सुपरहीरो का टीजर देखें.” बता दें कि सलमान खान और अनिल कपूर काफी अच्छे दोस्त हैं. ये दोनों कलाकार रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म रेस 3 में भी साथ नजर आने वाले हैं.





बता दें कि फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. खबरों की मानें तो इस फिल्म पर साल 2013 से काम चल रहा था. खास बात ये है कि हर्षवर्धन कपूर पहले इसी फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका, किन्ही कारणों से फिल्म के बनने में देरी हो गई. अब इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल, रिलायंस इटरटेनमेंट, विकास बहल, मधु मन्तेना और अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 25 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...



गौरतलब है कि हर्षवर्धन कपूर ने साल 2016 में आई राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जया' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सैयामी खेर मुख्य भूमिका मेंनजर आई थीं. ये फिल्म मिर्जा साहेबा की प्रेम कहानी से इंसपायर्ड थी, जिसकी कहानी को आज के समय के हिसाब से लिखा गया था. हालांकि ओम प्रकाश मेहरा का ये ड्रीम प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया था, बावजूद इसके फिल्म में हर्षवर्धन के काम की जमकर तारीफ हुई थी.