माता-पिता से मिलने घर पहुंचे सलमान खान, लॉकडाउन के दौरान अपनों से दूर फार्महाउस में थे कैद
अभिनेता के माता-पिता सलीम और सलमा खान अपने बांद्रा स्थित घर पर रहते हैं, जबकि सलमान मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत से ही फार्महाउस में ठहरे हुए हैं.
![माता-पिता से मिलने घर पहुंचे सलमान खान, लॉकडाउन के दौरान अपनों से दूर फार्महाउस में थे कैद Salman Khan reached home to meet his parents, was imprisoned in the farmhouse away from his loved ones during lockdown माता-पिता से मिलने घर पहुंचे सलमान खान, लॉकडाउन के दौरान अपनों से दूर फार्महाउस में थे कैद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/29212559/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में लॉकडाउन 4.0 शुरू होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मंगलवार को शहर में रह रहे अपने माता-पिता से मिलने गए. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान सलमान मुंबई के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में मौजूद नहीं थे.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार ने पनवेल से सटे इलाके में अपने फार्महाउस से मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे अपने माता पिता से मिलने पहुंचे. इस यात्रा के लिए उन्होंने प्रशासन से सभी जरूरी अनुमतियां ले लीं थी और रात होने से पहले वापसी कर ली.
अभिनेता के माता-पिता सलीम और सलमा खान अपने बांद्रा स्थित घर पर रहते हैं, जबकि सलमान मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत से ही फार्महाउस में ठहरे हुए हैं. उनके साथ बहन अर्पिता, उनके पति आयुष शर्मा और उनके बच्चे, भाई सोहेल खान के बेटे, कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर, दोस्त जैकलीन फर्नांडीज और वालुस्चा डीसूजा के अलावा उनके क्रू के कुछ लोग भी थे.
हाल ही में सलमान ने रोमांटिक गाना 'तेरे बिना' रिलीज किया था.
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के खिलाफ पूरे देश की लड़ाई के दौरान सलमान खान ने हमेशा मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. महामारी के बीच, सलमान ने लोगों को घर पर रहने, सामाजिक दूरी का पालन करने और मदद करने की सलाह देने के साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म का उपयोग किया. सलमान हर गुजरते दिन के साथ हर तरह से मदद की पेशकश कर रहे हैं.
ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एआईएसएए) से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने से लेकर 32,000 दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने तक, सलमान लगातार परिस्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
हाल ही में सुपरस्टार ने अपने फार्महाउस के आसपास के गांवों के लिए भोजन और अन्य संसाधनों की व्यवस्था करते हुए, करीब 2500 परिवारों की मदद की.
सलमान हमेशा अपने देश के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. सलमान के करीबी लोग उनके परोपकारी पक्ष से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वहीं रमजान के पाक महीने के दौरान, सलमान ज्यादा से ज्यादा धर्मार्थ का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि यह महीना दान पुण्य करने का ही होता है.
यहां पढ़ें
लॉकडाउन में कार जब्त किये जाने पर रणवीर शौरी ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल, एबीपी न्यूज को दी अपनी सफाईट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)