नई दिल्ली: 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने और पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब सलमान खान को बेल मिल चुकी है और वो जोधपुर से मुंबई लौट आए हैं. सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर फैंस का तांता लगा हुआ है. सलमान खान करीब 6.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए थे और शाम 7.40 पर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए.


एयरपोर्ट से सलमान बहन अर्पिता के बेटे आहिल को गोदी में लेकर बाहर निकले और अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ गाड़ी में बैठे. जिसके बाद सलमान खान अपने काफिले के साथ अपने घर के लिए रवाना हो गए.



फैंस में दिखा जबरदस्त जोश 


अपने फेवरिट स्टार की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस घंटों से उनके घर के बाहर खड़े हैं.सलमान खान के मुंबई लौटने से पहले उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सलमान खान के फैंस पिछले दो दिन से सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर खड़े थे.



सजा से लेकर जमानत तक का घटनाक्रम


आपको बता दें कि गुरुवार को कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी पाया था और पांच साल की सजा सुनाई थी. इस केस में कोर्ट ने अन्य आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया था. सजा सुनाए जाने के बाद से ही सलमान खान जोधपुर की सेंट्रल जेल में थे. जिसके बाद शनिवार दोपहर 3 बजे सलमान खान को बेल दे दी गई.




  • सलमान खान के वकील महेश बोड़ा ने मीडिया को बताया कि जज ने कहा 'बेल ग्रान्टिड'. बता दें कि सेशंस कोर्ट से जमानत का ऑर्डर पहले ट्रायल कोर्ट में जाएगा, फिर उसके बाद ट्रायल कोर्ट सलमान की रिहाई का ऑर्डर सेंट्रल जेल में भेजेगी. उसके बाद ही सलमान जेल से रिहा हो सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में शाम तक का समय लग सकता है.

  • कोर्ट ने कहा है कि सलमान खान को सात मई को कोर्ट में आना होगा. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि उनको देश छोड़ने से पहले कोर्ट की इजाजत लेनी होगी.

  •  सलमान खान को जमानत मिल गई है. सलमान को कोर्ट से 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत मिली है. सलमान की सजा सस्पेंड कर दी गई है.