Jawan का ट्रेलर देखकर ही शाहरुख की फिल्म के दीवाने हुए सलमान ख़ान, बोले- 'मैं तो पक्का पहले ही दिन देखने जाऊंगा'
Jawan Prevue: शाहरुख खान की फिल्म का जवान का Prevue हाल ही में जारी किया गया है जिसकी सलमान ख़ान ने जमकर तारीफ की है.
![Jawan का ट्रेलर देखकर ही शाहरुख की फिल्म के दीवाने हुए सलमान ख़ान, बोले- 'मैं तो पक्का पहले ही दिन देखने जाऊंगा' Salman Khan React On Shah rukh Khan Jawan Trailer Says this kind of a movie we should see in theatres Jawan का ट्रेलर देखकर ही शाहरुख की फिल्म के दीवाने हुए सलमान ख़ान, बोले- 'मैं तो पक्का पहले ही दिन देखने जाऊंगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/1e4b73287d43dded5ed7605acf1b09ac1689087874970357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Praise Jawan Prevue: शाहरुख ख़ान (Shah rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) का याराना सालों पुराना है. हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए थे, लेकिन फिर कुछ सालों पहले दोनों की दूरी मिटी और फैंस को जिगरी यारी फिर से देखने को मिली.
शाहरुख और सलमान एक दूसरे को दोस्त कम भाई मानते हैं यही वजह है कि दोनों एक दूसरे को जमकर प्रमोट भी करते हैं और तारीफें भी करते हैं. अब हाल ही में सलमान ने किंग ख़ान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' के ट्रेलर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. यहां तक की भाईजान ने तो अभी से कह दिया है कि वो पहले ही दिन ये फिल्म देखने जाएंगे.
भाईजान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर 'जवान' का प्रिव्यू शेयर किया है जिसके साथ एक्टर ने काफी एक्साइटिंग कैप्शन लिखा है. सलमान के कैप्शन से ही समझ आ रहा है कि वो अपने दोस्त की फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'पठान' जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए. मैं तो पक्का इसे इसे पहले दिन ही देखने जाऊंगा. मजा आ गया वाह'.
View this post on Instagram
बात करें 'जवान' की तो शाहरुख की फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, नयनतारा Vijay Sethupathi भी नज़र आएंगे. हालांकि फिल्म में दीपिका का गेस्ट अपीयरेंस होगा. इससे पहले एक्टर 'पठान' में नज़र आए थे जो ब्लॉकबस्टर हि ट रही थी. पठान में शाहरुख के साथ दीपिका लीड रोल में थीं और सलमान ख़ान का गेस्ट अपीयरेंस था. पठान की सक्सेस के बाद अब किंग खान के फैंस को जवान का बेसब्री से इंतज़ार है. ट्रेलर को लेकर भी लोगों का अच्छा रिव्यू सामने आया है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)