दुबई इवेंट में फैन ने Salman Khan से कहा, 'मुझे शादी करनी है', भाईजान का रिएक्शन हुआ वायरल
Salman Khan In Dubai: सलमान खान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के लिए दुबई में मौजूद हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक लड़की भाईजान को शादी का प्रपोजल दे रही है.
Salman Khan On Marriage Proposal: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) मौजूदा समय में दुबई में मौजूद हैं. दुबई में सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को प्रमोट करने के लिए एक इवेंट का हिस्सा बने हैं. इस दौरान सलमान खान की कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की सलमान खान को शादी का प्रपोजल देती हुई नजर आ रही है. इसके बाद भाईजान का रिएक्शन भी चर्चा का विषय बन गया है.
सलमान खान को मिला शादी का प्रपोज
दुबई में सलमान खान के इवेंट के दौरान एक लेटेस्ट वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो सलमान खान स्टेज पर खड़े होकर अपने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए नजर रहे हैं. वीडियो में आगे बढ़ने पर आप देखेंगे कि एक लड़की जोर से चिल्लाकर कहती है कि 'सलमान मुझसे शादी करोगे.' इस पर सलमान खान का रिप्लाई आता है कि 'अभी कराओ इनके साथ.' इसके बाद वो लड़की हाथ हिलाकर बोलती है कि 'शादी नहीं करनी है.'
जिस पर सलमान खान ने कहा है कि 'सही सही एक दम सही.' अब शादी के सवाल पर सलमान खान का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस सलमान खान के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से वीडियो भी खूब छा रहा है.
SalmanKhan In Dubai 💥
— ꧁💖💞Måyä Khàn𓆪S᭄ꦿ💕💖꧂ (@MayaKha66328540) April 25, 2023
Bhai jaan Interacts With His Fans In Dubai !!!#SalmanKhan #KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/iLAN9EGILc
'किसी का भाई किसी की जान' ने की जबरदस्त कमाई
सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने को 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े की जानकारी दी है. जिसके चलते सलमान खान की फिल्म ने सोमवार को 10.17 करोड़ का कारोबार किया है और अब 'किसी का भाई किसी की जान' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78.34 करोड़ हो गया है.
यह भी पढ़ें- KKBKKJ Box Office: मंडे टेस्ट में पास हुई 'किसी का भाई किसी की जान', चौथे दिन सलमान की फिल्म ने इतने करोड़ जुटाए