Salman Khan On No-Low Neckline: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) की मल्टी स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से डेब्यू करने वाली पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने कुछ समय पहले एक स्टेटमेंट दिया था, जो खूब चर्चा में रहा. पलक ने खुलासा किया था कि सलमान खान की फिल्म के सेट पर लड़कियों के डीप नेकलाइन पहनने पर रोक है. इस स्टेटमेंट की वजह से सलमान खान विवादों में भी आ गए थे. अब इस पर सल्लू मियां ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.


लो-नेकलाइन विवाद पर क्या बोले सलमान खान?


भले ही पलक तिवारी ने सलमान खान को लेकर दिए बयान पर फिर बाद में पलटी मार ली थी, लेकिन सलमान खान के लेटेस्ट इंटरव्यू से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाकई भाईजान को लड़कियों का डीप नेकलाइन ड्रेस पहनना पसंद नहीं है. इंडिया टीवी संग बातचीत में सलमान खान ने कहा, “मुझे लगता है कि ये जो औरतों की बॉडीज है वो बहुत प्रीसियस है. वो जितनी ढकी हुई होंगी, मुझे लगता है उतनी बेटर है.”






सलमान ने महिलाओं से जुड़ी कही ये बात


जब सलमान खान से पूछा गया कि वह फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ में शर्टलेस दिखाई दिए. उस पर एक्टर ने कहा, “उसमें मैं स्विमिंग ट्रंक में था और तब की बात अलग थी और आजकल का माहौल थोड़ा सा अलग. ये लड़कों का चक्कर है. जिस हिसाब से लड़के, लड़कियों को देखते हैं, जैसे आपकी बहनों, आपकी बीवी को और आपकी मां को... वो मुझे अच्छा नहीं लगता है. मैं नहीं चाहता हूं कि वे इस तरह का अपमान झेले.”


किसी का भाई किसी की जान का बॉक्स ऑफिस पर हाल


बता दें कि, 21 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चल रही है. शुरुआती हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन ठीक था, लेकिन अब कमाई काफी गिर गई है.


यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Skin Care: टैनिंग से बचाव के लिए क्या करते हैं रणबीर कपूर? आलिया भट्ट की इस बात को रुटिन में नहीं कर पा रहे शामिल