सलमान खान को लोग कहते हैं 'सड़ू' और 'गुस्सैल', एक्टर ने कपिल शर्मा शो में बताई इस इमेज के पीछे की कहानी
Salman Khan: सलमान खान को अक्सर लोग गुस्सैल स्वभाव का समझते हैं. सलमान ने खुद को ऐसा कहे जाने पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उनकी इस इमेज के पीछे क्या सच्चाई है.
![सलमान खान को लोग कहते हैं 'सड़ू' और 'गुस्सैल', एक्टर ने कपिल शर्मा शो में बताई इस इमेज के पीछे की कहानी salman khan reaction on people calling him sadu and always in angry mood सलमान खान को लोग कहते हैं 'सड़ू' और 'गुस्सैल', एक्टर ने कपिल शर्मा शो में बताई इस इमेज के पीछे की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/17/5869e1bc8af09e815facd500acb2d6c01686990342225779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के होस्ट सलमान खान जल्द शो की शुरुआत करने वाले हैं. यह ओटीटी पर सलमान का पहला शो है, लेकिन बिग बॉस के तो वह महारथी रह चुके हैं. फैंस सलमान को ओटीटी पर होस्ट करता देखने के लिए एक्साइटेड हैं क्योंकि ओटीटी का कंटेंट थोड़ा बोल्ड होता है. तो क्या ओटीटी पर सलमान कंटेस्टेंट्स की हरकतों को देख अपने गुस्से पर काबू रख पाएंगे?
सलमान को उनके गुस्से के लिए जाना जाता है और कहा जाता है कि वह अक्सर गुस्से वाले मूड में रहते हैं. इस बारे में बात करते हुए सलमान ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है और उनकी टीम ने उनकी यह इमेज बनाई है.
सलमान ने बताई सच्चाई
सलमान खान ने 'द कपिल शर्मा शो' पर इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनके टीम के सदस्य ने उनका 'सड़ू' और 'गुस्से' वाला इमेज क्रिएट कर दिया है. जबकि असल जिंदगी में वह ऐसे बिल्कुल भी नहीं हैं.
View this post on Instagram
सलमान को इंडस्ट्री में मददगार इंसान के तौर पर जाना जाता है. वह अक्सर लोगों की मदद करते नजर आते हैं. साथ ही वह चैरिटी भी बहुत करते हैं. हालांकि वह कभी भी इन बातों का दिखावा नहीं करते और अपने काम से काम रखते हैं.
सलमान का प्रोफेशनल फ्रंट
शुक्रवार को ही सलमान ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स बताई. सलमान ने ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म 23 जून से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. उनके प्रोफेशनल फ्रेंट की बात करें तो वह फिलहाल टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)