सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर सलमान खान का आया रिएक्शन, कही है ये बात
पुलिस ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत जाहिर तौर पर फांसी के कारण हुई है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण बता सकती है.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में धीरे धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक सभी को हैरान करते हुए खुदकुशी कर ली. उन्होंने ये फैसला क्यों लिया और आखिर किन परिस्थियों से वो गुज़र रहे थे, इन सभी सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है. लेकिन उनके अचानक इस तरह से दुनिया छोड़ने से क्या आम और क्या खास, सभी हैरत में हैं. इस बीच सुपरस्टार सलमान खान ने भी अब सुशांत की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
सलमान खान ने ट्वीट किया, "तुम याद किए जाओगे. #RIP सुशांत."
सुशांत की सुसाइड पर पुलिस ने क्या कहा? मुंबई जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत जाहिर तौर पर फांसी के कारण हुई है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण बता सकती है. अभी तक हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
बिहार के पुर्णिया में जन्में थे सुशांत सुशांत सिंह राजपूत बेहद ज़िंदादिल इंसान माने जाते थे. उनकी फराख दिली से भी हर कोई बखूबी वाकिफ था. सुशांत 21 जनवरी 1986 को बिहार के छोटे से गांव मल्डीहा गांव में पैदा हुआ थे, जोकि पुर्णिया ज़िले में पड़ता है. इतने छोटे गांव से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करना उनके लिए कोई आसान काम नहीं रहा. लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और कुछ कर गुज़रने की ज़िद के आगे सारी बाधाएं, सारी मुश्किलें छोटी पड़ गईं.
इसी साल नवंबर में होने वाली थी शादी सुशांत सिंह राजपूत के कजन ने कहा है कि सुशांत इसी साल नवंबर में शादी करने वाले थे. कज़न (चचेरे भाई) पन्ना सिंह ने बताया कि उनकी सुशांत के पिता से बात हुई थी. उन्होंने कहा कि तकरीबन 45 मिनट की बातचीत में सुशांत के पिता ने उन्हें बताया था कि सब कुछ अच्छा अच्छा है. सुशांत से बात हुई है. नवंबर में शादी भी करने वाला है. तो हम लोग चलेंगे.