एक्सप्लोरर
Advertisement
पुलवामा हमला: पहली बार बोले सलमान खान,कहा-आतंकी को दी गई थी गलत शिक्षा
सलमान खान का कहना है कि पुलवामा में जो आतंकी हमला हुआ उसमें जो आतंकी शामिल था उससे गलत शिक्षा दी गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर हमले का केवल एक ही इलाज है कि वहां मौजूद नौजवानों को सही शिक्षा दी जाए.
सलमान खान ने पुलवामा आतंकी हमले पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. सलमान खान का कहना है कि आतंकवाद का केवल एक ही हल है कि कश्मीर के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए. जिससे वो सही और गलत में से सही को चुन सकें.
सलमान ने कहा, जिस शख्स ने भी इस हमले को अंजाम दिया उसे शिक्षा तो दी गई लेकिन उसके गुरुओं ने उसे गलत शिक्षा दी. जब भी हम ऐसे किसी हमले के बारे में सुनते हैं तो ये हमें बेहद दुखी कर देता है. सलमान ने आगे कहा कि हर एक व्यक्ति को शिक्षा दी जानी जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि उसे सही शिक्षा दी जाए. आपको बता दें कि सलमान ने ये बयान अपनी आने वाली फिल्म 'नोटबुक' के प्रमोशन के दौरान दिया.
'इंशाअल्लाह' से पहले इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं सलमान खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी
सलमान खान के बैनर तले बन रही फिल्म 'नोटबुक' कश्मीर के ही मसले पर आधारित है. फिल्म दो टीचर्स और 5 बच्चों की कहानी है. सलमान खान इस फिल्म के जरिए अपने दोस्त और एक्टर मोहनीष बहल की बेटी प्रनूतन को लॉन्च कर रहे हैं वहीं, वो न्यूकमर एक्टर जहीर इकबाल को भी लॉन्च कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर बोले सलमान खान,- न चुनाव लड़ूंगा न किसी का प्रचार करूंगा पिछले कुछ दिनों से लगातार ये खबरें आ रही थी कि सलमान खान इन लोकसभा चुनावों में किसी राजनैतिक दल से जुड़ सकते हैं. इस पर उन्होंने ट्वीट किया, "अफवाहों से उलट, मैं न तो चुनाव लड़ रहा हूं और न ही किसी राजनैतिक दल के लिए प्रचार कर रहा हूं." सलमान ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट को रिट्वीट किया था जिसमें मोदी ने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की हुई है.Presenting the first song from #Notebook, #NaiLagda. Listen and feel the love.https://t.co/SkscWOt1Wx @pranutanbahl @iamzahero @nitinrkakkar @SKFilmsOfficial @Cine1Studios @muradkhetani @ashwinvarde @VishalMMishra @AseesKaur @TSeries pic.twitter.com/RRinCDBksA
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 28, 2019
सलमान ने कहा कि यदि वह डिजिटल माध्यम के लिए कोई प्रोडक्शन करते हैं तो वह इसका ध्यान रखेंगे कि परिवार इसे साथ में देख सके. उन्होंने कहा कि वेब सीरीज अच्छी होती हैं लेकिन इसका साफ सुथरा होना जरूरी है. उन्हें वह बकवास पसंद नहीं है जो इस वक्त चल रही है.Contrary to the rumours I am not contesting elections nor campaigning for any political party..
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion