सलमान खान ने पुलवामा आतंकी हमले पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. सलमान खान का कहना है कि आतंकवाद का केवल एक ही हल है कि कश्मीर के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए. जिससे वो सही और गलत में से सही को चुन सकें.


सलमान ने कहा, जिस शख्स ने भी इस हमले को अंजाम दिया उसे शिक्षा तो दी गई लेकिन उसके गुरुओं ने उसे गलत शिक्षा दी. जब भी हम ऐसे किसी हमले के बारे में सुनते हैं तो ये हमें बेहद दुखी कर देता है. सलमान ने आगे कहा कि हर एक व्यक्ति को शिक्षा दी जानी जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि उसे सही शिक्षा दी जाए. आपको बता दें कि सलमान ने ये बयान अपनी आने वाली फिल्म 'नोटबुक' के प्रमोशन के दौरान दिया.

'इंशाअल्लाह' से पहले इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं सलमान खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी



सलमान खान के बैनर तले बन रही फिल्म 'नोटबुक' कश्मीर के ही मसले पर आधारित है. फिल्म दो टीचर्स और 5 बच्चों की कहानी है. सलमान खान इस फिल्म के जरिए अपने दोस्त और एक्टर मोहनीष बहल की बेटी प्रनूतन को लॉन्च कर रहे हैं वहीं, वो न्यूकमर एक्टर जहीर इकबाल को भी लॉन्च कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर बोले सलमान खान,- न चुनाव लड़ूंगा न किसी का प्रचार करूंगा

पिछले कुछ दिनों से लगातार ये खबरें आ रही थी कि सलमान खान इन लोकसभा चुनावों में किसी राजनैतिक दल से जुड़ सकते हैं. इस पर उन्होंने ट्वीट किया, "अफवाहों से उलट, मैं न तो चुनाव लड़ रहा हूं और न ही किसी राजनैतिक दल के लिए प्रचार कर रहा हूं." सलमान ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट को रिट्वीट किया था जिसमें मोदी ने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की हुई है.



सलमान ने कहा कि यदि वह डिजिटल माध्यम के लिए कोई प्रोडक्शन करते हैं तो वह इसका ध्यान रखेंगे कि परिवार इसे साथ में देख सके. उन्होंने कहा कि वेब सीरीज अच्छी होती हैं लेकिन इसका साफ सुथरा होना जरूरी है. उन्हें वह बकवास पसंद नहीं है जो इस वक्त चल रही है.