ऐश्वर्या राय के Meme को लेकर सामने आया सलमान खान का रिएक्शन, विवेक के ट्वीट से छिड़ा था विवाद
विवेक ओबेरॉय के ट्वीट को लेकर छिड़े विवाद पर अब सलमान खान का रिएक्शन सामने आया है. सलमान ने कहा, मैं ध्यान नहीं देता. पहले जैसा ट्वीट नहीं करता, तो मीम्स क्या देखूंगा.
विवेक ओबेरॉय के ट्वीट को लेकर छिड़े विवाद पर अब सलमान खान का रिएक्शन सामने आया है. वैसे तो सलमान खान इस प्रकार के विवादों पर बयान देने से अक्सर बचते नजर आते हैं लेकिन हाल ही में अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन्स के चलते मीडिया से रूबरू हुए सलमान ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है.
स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक जब सलमान खान से इस विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साधे रखना ही बेहतर समझा. सलमान ने कहा कि वो अब इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते.
इस विवाद पर बोलते हुए सलमान ने कहा, मैं ध्यान नहीं देता. पहले जैसा ट्वीट नहीं करता, तो मीम्स क्या देखूंगा. मैं काम करूं या कमेंट्स देखूं. मैं बिल्कुल ध्यान नहीं देता.
विवाद के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन के Meme पर विवेक ओबेरॉय ने मांगी माफी, ट्वीट किया डिलीट
सलमान ने इस दौरान इशारों-इशारों में ये भी कह दिया कि अब वो पहले की तरह ट्वीट नहीं करते. बता दें कुछ वक्त पहले तक सलमान खान भी कई बार अपने ट्वीट्स के चलते ट्रोल हुए हैं. हालांकि बीते कई दिनों से उनका ऐसा कोई विवादित ट्वीट सामने नहीं आया है.
क्या था मामला
विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया था जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आ रही थी. इस तस्वीर में ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और नतीजों को ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ से जोड़कर दिखाया गया था. इसे पोस्ट करते हुए विवेक ने लिखा था, ''हाहा, ये बहुत क्रिएटीव है. इसे लेकर कोई पॉलिटिक्स नहीं...जस्ट लाइफ.'' कभी ऐश्वर्या राय के लिए सलमान खान से टकरा गए थे विवेक ओबेरॉय, दिलचस्प है दोनों की कहानी इस ट्वीट में तीन तस्वीरें थीं. पहली तस्वीर में ऐश्वर्या राय एक्टर सलमान खान के साथ नजर आ रही थी जिस पर ओपिनियन पोल लिखा गया था. वहीं दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या के साथ विवेक नजर आ रहे थे और इस पर एक्जिट पोल लिखा हुआ था. वहीं, तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही थी जिस पर रिजल्ट लिखा हुआ था. इसी मीम को लेकर विवाद हुआ और विवेक ने माफी मांगते हुए इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.