Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान सहित पूरी स्टार कास्ट इन दिनों ‘किसी का भाई किसी की जान’ को प्रमोट करने में बिजी है. वबीं हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ पर सलमान खान, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर और सिंगर सुखबीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे.  


सलमान खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर रिक्रिएट किया टॉवल डांस
‘द कपिल शर्मा शो’ पर सलमान खान सहित सभी लोगों ने जमकर मस्ती की. वहीं इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कपिल, सलमान और सुखबीर को "जीने के हैं चार दिन" और "सौदा खरा खरा" एंजॉय करते देखा जा सकता है. इस दौरान सलमान ने अपना मशहूर टॉवल डांस भी रीक्रिएट किया और वहां मौजूद ऑडियंस ने जब एक्टर को चियर किया तो वे और ज्यादा जोश में आ गए. इस दौरान उन्होंने 1998 की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से "ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की" गाया. वहीं शहनाज़, राघव और जस्सी को गानों पर थिरकते देखा गया और उन्होंने बैकग्राउंड में डांस परफॉर्मेंस भी दी.


 



कपिल शर्मा ने सलमान की वीडियो की शेयर
वहीं कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो से सलमान खान क वीडियो शेयर की है. इसी के साथ कपिल ने लिखा, "भाईजान इन मूड." बीते दिन यानी संडे को ये शो टेलीकास्ट किया गया था. 


'किसी का भाई किसी की जान कब होगी रिलीज
वहीं 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' फिल्म की बात करें को इसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में पहली बार सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगडे (Pooja Hegde)  ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए नजर आएंगे. सलमान और पूजा के अलावा फिल्म में वेंकटेश (Venkatesh), जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. एक्शन-फैमिली-ड्रामा और रोमांस से भरी ये फिल्म 21 अप्रैल को  ईद 2023 (Eid) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें:-R Madhavan के बेटे वेदांत ने 5 गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया देश का मान, एक्टर ने शेयर की ये खास पोस्ट