ईद के मौके पर सलमान खान ने भाई-चारे का संदेश देता अपना नया गाना आज रिलीज किया. उल्लेखनीय है कि पनवेल फार्म हाउस में रहते हुए सलमान खान ने अपनी आवाज में तीसरा गाना रिलीज किया है. इससे पहले वो फार्म हाउज से 'प्यार कोराना' और 'तेरे बिना' नाम दो अन्य गाने रिलीज कर चुके हैं.
ईद का त्यौहार और सलमान खान की फिल्म रिलीज़ होना पिछले काफी लंबे समय से एक साथ-साथ होता रहा है. सलमान के फैन्स ईद के अवसर पर उनकी फिल्म रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. इस साल भी सलमान फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' ईद के अवसर पर रिलीज करने के लिए तैयार थे. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
हालांकि 'भाईजान' के फैन्स को निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि अभिनेता ईद के अवसर पर इस बार अपने फैन्स को कुछ नया सरप्राइज दिया है. सोमवार को ईद के मुबारक मौके पर एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है, जिसे सलमान ने खुद अपनी आवाज दी है.
यहां देखें वीडियो
सलमान हर साल ईद पर 'वांटेड', 'दबंग', 'सुल्तान', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को रिलीज करके अपने फैन्स को सरप्राइज देते आए हैं. इस साल भी उनकी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान, दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं हैं. यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म 'वेटरन' की रीमेक है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान का नया सरप्राइज उनके फैन्स को कितना पसंद आता है.
ये भी पढ़ें:
आग में कूदकर सुनील दत्त ने जीता था Nargis का दिल, ऐसे शुरू हुई थी मोहब्बत