Tiger 3 New Poster: 'रेडी हो जाओ..' , ट्रेलर से पहले Salman Khan ने रिलीज किया Tiger 3 का धांसू पोस्टर, भाईजान के इंटेंस लुक ने उड़ाए होश
Tiger 3: ‘टाइगर 3’ के मोस्ट अवेटेड ट्रेलर से पहले सलमान खान ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया. पोस्टर में सलमान खान का लुक होश उड़ा देने वाला है.
![Tiger 3 New Poster: 'रेडी हो जाओ..' , ट्रेलर से पहले Salman Khan ने रिलीज किया Tiger 3 का धांसू पोस्टर, भाईजान के इंटेंस लुक ने उड़ाए होश Salman Khan released Tiger 3 new poster Katrina Kaif Film trailer release on 16th October know details Tiger 3 New Poster: 'रेडी हो जाओ..' , ट्रेलर से पहले Salman Khan ने रिलीज किया Tiger 3 का धांसू पोस्टर, भाईजान के इंटेंस लुक ने उड़ाए होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/feda8e35aff59b65ac4454732fb6188c1697006242520209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3 New Poster: सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की थर्ड इंस्टॉलमेंट ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया है. ‘टाइगर 3’ के धांसू पोस्टर में सलमान खान के इंटेंस लुक को देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. .
‘टाइगर 3’ के नए पोस्टर में इंटेंस लुक में नजर आए सलमान खान
बुधवार को, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ का एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें वे काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. एक्टर इस नए पोस्टर में अपने घुटने के बल जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में गन ली हुई है. पोस्टर में सलमान ब्लैक पैंट के साथ जैकेट और अपना सिग्नेचर चेकर्ड व्हाइट एंड ब्लैक स्कॉर्फ लिए हुए बेहद डैशिंग लग रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में सलमान एक बार फिर सुपर एजेंट टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौड़ के रोल में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
सलमान खान के कैप्शन ने बढाई ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट
वहीं बता दें कि ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होगा. पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान के कैप्शन ने ट्रेलर के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "टाइगर आ रहा है. 16 अक्टूबर. टाइगर3 ट्रेलर रेडी हो जाओ! 5 Days To Tiger3 Trailer, टाइगर 3 इस दिवाली सिनेमाघरों में आ रही है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है."
‘टाइगर 3’ वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है
‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ के बाद ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोडी एक बार फिर नजर आएगी. यह फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: Ranbir-Rashmika ने हवा में किया प्यार, Animal का पहला गाना हुआ रिलीज, दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लगाई आग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)