Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी जिंदादिली के लिए भी मशहूर हैं. वह इंडस्ट्री के कई लोगों की मदद कर चुके हैं. सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई नए चेहरों को लॉन्च किया है. हालांकि, इस बीच उन पर कई सितारों के करियर को बर्बाद करने का आरोप भी लगा है. अब इस मामले पर सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया है.


मैं खुद इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा हूं


इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने स्टार्स के करियर को बर्बाद करने के आरोप पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं खुद इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा हूं. इंडस्ट्री में जिनके साथ काम करता हूं, उन्हीं के साथ मैं शूटिंग के वक्त बात करता हूं बस. ऐसा नहीं है कि रोज पार्टी हो रही है और इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग मेरे फ्रेंड्स हैं, जो हैं वो या तो बचपन के दोस्त हैं या फिर सीनियर्स हैं.'


मुझमें वो क्वालिटी नहीं है


इसके अलावा जब सलमान खान से किसी स्टार के साथ मनमुटाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं. मुझमें वो क्वालिटी नहीं है. लोग नशे में कहते हैं- मैं इसको नहीं छोड़ूंगा, लेकिन जब मैं ड्रिंक करता हूं तो कहता हूं- छोड़ो यार. जाने दो. मैं ऐसा नहीं हूं, लेकिन वो आ जाता है कभी-कभी. (कभी-कभी बहक जाता हूं). लाइफ बहुत छोटी है क्यों माथा फोड़ी करे.' 


पहले प्रोड्यूसर्स नहीं करते थे अप्रोच


सलमान खान ने ये भी बताया कि वह पिछले कुछ सालों से टॉप प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले कोई उन्हें अप्रोच नहीं करता था. उन्होंने कहा , 'मैं अपने आपको सेट नहीं कर पा रहा हूं. इतने सालों के बाद आदित्य चोपड़ा के साथ काम किया है. अब करण जौहर का फोन आया कि एक फिल्म है. ये पिछले 8-10 सालों से हुआ है. इससे पहले मुझे कोई अप्रोच ही नहीं करता था.'


सलमान खान की फिल्में


गौरतलब है कि ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब सलमान खान 'टाइगर 3' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ दिखेगी.


यह भी पढ़ें-Jiah Khan Case: जिया खान केस से बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने सबसे पहले सलमान खान को किया था मैसेज, कही थी ये बात