सलमान खान ने किया खुलासा- एक बार फिर इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर के साथ
अमेरिका और कनाडा में एक इवेंट को आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत तीन अप्रैल से होगी और समापन 12 अप्रैल को होगा. कार्यक्रम का नाम 'अप, क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान' है.
![सलमान खान ने किया खुलासा- एक बार फिर इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर के साथ Salman Khan reveal- will be seen once again with Sunil Grover in this project सलमान खान ने किया खुलासा- एक बार फिर इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर के साथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/20122955/sunil-grover-_salman-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपरस्टार सलमान खान अप्रैल के महीने में अमेरिका में एक लाइव कॉन्सर्ट की शुरुआत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस कॉन्सर्ट की घोषणा करते हुए सलमान ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "आ रहे हैं हम अप्रैल में आप सभी के साथ करीब से मिलने..." अभिनेता सुनील ग्रोवर और डेजी शाह भी सलमान संग इसमें अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
अमेरिका और कनाडा में इस समारोह को आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत तीन अप्रैल से होगी और समापन 12 अप्रैल को होगा. कार्यक्रम का नाम 'अप, क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान' है.
Aa rahe hain hum April mein to b up close n personal with u all ... see u all soon @SohailKhan @theJAEvents @beingbhav @sahilpromotions @ShahDaisy25 @imKamaalKhan @WhoSunilGrover pic.twitter.com/CoPiB6E0mp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 18, 2020
फिल्मों में काम की बात करें, तो सलमान फिलहाल अपनी अगली एक्शन ड्रामा फिल्म 'राधे' की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में अभिनेता ने अपना चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 खत्म किया है. यह सीजन लगभग चार महीनों तक चला था, जिस वजह उनकी फिल्म 'राधे' की शूटिंग भी प्रभावित हुई थी. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म दबंग 3 थी जिसे दर्शकों का द्वारा मिला जुला असर मिला.
अब देखना होगा कि सलमान खान अपनी अगली फिल्म से क्या करामात दिखा पाते हैं.
सलमान के अन्य फिल्म की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता इस महीने के आखिरी में अपनी नई फिल्म का ऐलान कर सकते हैं. सलमान खान की फिल्म राधे के लिए चंद दिनों की शूटिंग और बची जिसकी वजह से वह काफी प्रेशर में हैं. उनकी दबंग 3 कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, जिस वजह से उनके डिस्ट्रीब्यूटर और फ्रेंचाइजी खुश नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो सलमान अगली फिल्म का ऐलान राधे की शूटिंग के बाद करना चाहते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि उनका नया प्रोजोक्ट सूरज बडजात्या के साथ हो सकता है.
यहां पढ़ें
Lakme Fashion Week 2020: खूबसूरत गाउन में रैंप पर उतरीं करीना कपूर, ठहर गईं सभी की निगाहें
सिद्धांत चतुर्वेदी को नहीं मिला बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड, अब अभिनेता ने दिया ये बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)