'मुझे यकीन है कि हम इससे सभी को हैरान कर देंगे', Tiger 3 की स्टोरी को लेकर Salman Khan ने किया बड़ा दावा
Salman Khan On Tiger 3: सलमान खान 'टाइगर 3' के साथ एक बार अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार के साथ वापस लौट रहे हैं. इस बीच सलमान खान ने फिल्म की कहानी बताई है दावा किया है कि यह लोगों को हैरान कर देगा.
Salman Khan On Tiger 3: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' की सक्सेस के बाद सलमान खान एक बार फिर अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार के साथ वापस लौट रहे हैं. इस बीच सलमान खान ने फिल्म की कहानी बताई है दावा किया है कि यह लोगों को हैरान कर देगा.
सलमान खान ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में 35 सालों का सफर पूरा किया है. भाईजान ने 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और अब वे इस बॉलीवुड जगत में 35 साल पूरे कर चुके हैं. ऐसे में सलमान ने अपना अब तक का एक्सपीरियंस शेयर किया और कहा, 'यह मेरे लिए एक बहुत ही खास पल है, पुरानी यादों, प्यार, बहुत खुशी और उस दर्द से भरा हुआ.'
View this post on Instagram
'टाइगर 3' होगा फैंस के लिए आइडियल गिफ्ट!
सलमान ने कहा कि कुछ चीजें प्लान के हिसाब से नहीं हुईं. लेकिन उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर का हर मिनट पसंद आया है. 'टाइगर 3' को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा- ''टाइगर 3' की रिलीज के साथ इस माइलस्टोन का जश्न मनाते हुए मुझे खुशी हो रही है! मुझे पता है कि मेरे फैंस मुझे एक्शन करते हुए देखना पसंद करते हैं और मुझे उम्मीद है कि 'टाइगर 3' एक आइडियल गिफ्ट है जिसका वे इंतजार कर रहे थे.'
'हम इससे सभी को हैरान कर देंगे'
'टाइगर 3' एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे एक्शन जॉनरा पसंद है, मुझे लार्जर दैन लाइफ एक्शन स्टार बनना पसंद है. यह मजेदार है! मुझे बड़े एक्शन शो करना पसंद है, और 'टाइगर 3' जितना बड़ा हो सकता है उतना बड़ा है. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जो मुझे बहुत पसंद आई और मुझे यकीन है कि हम इससे सभी को हैरान कर देंगे.' बता दें कि कुछ समय पहले ही 'टाइगर 3' का टीजर जारी हुआ था और अब सबको फिल्म की रिलीज का इंतजार है. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी लीड रोल में दिखाई देंगी.