'मैंने प्यार किया' के सॉन्ग 'कबूतर जा जा' की शूटिंग के दौरान रो पड़े थे सलमान खान, एक्टर ने खुद बताई वजह
Salman Khan: 1989 में रिलीज़ हुई 'मैंने प्यार किया सलमान खान की फेवरेट फिल्म हैं. वहीं सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म के कबूतर जा जा सॉन्ग के दौरान वे रोने लगे थे.
Salman Khan On Maine Pyaar Kiya: सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' अब तक की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक हैं. इस रोमांटिक फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपरस्टार ने खुलासा किया की फिल्म के हिट सॉन्ग 'कबूतर जा जा' की शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. आखिर क्यों सलमान खान की आंखें छलक पड़ी थी. चलिए जानते हैं.
'कबूतर जा जा' की शूटिंग के दौरान रोने लगे थे सलमान खान
हैलो इंडो-अरब से बातचीत में सलमान खान ने बताया 1989 की फिल्म 'मैंने प्यार किया' उनकी फेवरेट में से एक है. उन्होंने फिल्म के बेहद फेमस सॉन्ग 'कबूतर जा जा' की शूटिंग को भी याद किया और खुलासा किया कि इस गाने की वजह से उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
उन्होंने दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए कहा, "मैं लगभग 18 साल का था, और 'कबूतर जा जा' गाने की शूटिंग के दौरान एक सचमुच यादगार पल था जब मुझे अचानक महसूस हुआ कि ये रोल तो वाकई मेरे लिए है. दरअसल कई नरेशन के दौरान, मैंने उन भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ या अनिल कपूर को इमेजिन किया था. वास्तव में मुझे लगता था कि मैं कभी भी बड़ी फिल्में नहीं कर सकता हूं.. वह पल पहली बार था जब मुझे लगा, 'हां, मैं ये कर सकता हूं. मेरी आंखों में आंसू थे.''
1989 में रिलीज़ हुई 'मैंने प्यार किया' रही थी ब्लॉकबस्टर
बता दें कि सलमान खान को 'मैंने प्यार किया' के लिए कई ऑडिशन देने पड़े थे. ये फिल्म दिसंबर 1989 में रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था. फिल्म में सलमान के अलावा भाग्यश्री भी मुख्य भूमिका में थीं, मैंने प्यार किया को सभी ने खूब पसंद किया था. फिल्म के गाने तो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहते थे. इस फिल्म ने सलमान खान को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था.
सलमान खान वर्क फ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में थीं. वहीं सलमान अब एआर मुरुगादॉस की 'सिकंदर' में नजर आएंगें. ये फिल्म अगले साल यानी ईद 2025 पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ी, डिहाइड्रेशन के चलते अहमदाबाद के हॉस्पिटल में हुए एडमिट