Salman Khan Shilpa Shetty Dinner Date: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) काफी अच्छे दोस्त हैं. इतना ही नहीं, दोनों अपने डेटिंग की भी अफवाह उड़ा चुके हैं. हालांकि बाद में शिल्पा ने क्लीयर कर दिया था कि उन्होंने सलमान को डेट नहीं किया था, बल्कि सलमान ने उन्हें एक बार डिनर डेट पर जाने के लिए कहा था. वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान, फराह खान और शिल्पा शेट्टी के साथ अपने शो 'दस का दम' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं शिल्पा ने खुलासा किया कि उनके पिता के निधन पर सलमान खान फूट-फूट कर रोए थे.
शिल्पा शेट्टी को डिनर डेट पर ले जाना चाहते थे सलमान खान
सलमान खान, शिल्पा शेट्टी को डिनर डेट पर ले जाने के लिए उनके घर पहुंचे थे. वहीं पर उनकी मुलाकात एक्ट्रेस के पिता से भी हुई. सलमान ने वो किस्सा सुनाते हुए बताया, 'हमने रात के खाने के लिए बाहर जाने का फैसला किया. वो उस समय चेंबूर में रहती थीं. इसलिए मैं उसे लेने वहां गया था. मैंने अपनी कार पार्क की और वो नीचे आ गईं. मैंने ऊपर देखा तो बालकनी में लुंगी पहने 6 फीट 2 इंच का एक आदमी खड़ा था. ये उनके पिता थे. मैं थोड़ा डर गया, 'सलमान ने याद किया. मैंने उन्हें, हैलो सर, आप कैसे हैं?' इसके बाद उन्होंने फुल टशन में कहा- 'मै ठीक हूं, 12 बजे तक इसे ले आना'. सलमान ने इसके जवाब में कहा- 'मैं उसे 11:30 तक वापस ले आऊंगा.'
शिल्पा के पिता के निधन पर फूट-फूट कर रोए थे सलमान
सलमान खान जब शिल्पा को लेकर वापस आए तो उन्होंने उनके पिता के हाथ में एक गिलास देखा और पूछा कि क्या वो उनके साथ ड्रिंक में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास आधा घंटा है. मैं ऊपर आया, हमने बात करनी शुरू की. मुझे मज़ा आ रहा था. शिल्पा सोने चली गईं और मैं सुबह साढ़े पांच बजे उनके घर से वापस निकला. '
बता दें, 2016 में सुरेंद्र शेट्टी का निधन हो गया. 2018 में, India.com की रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने खुलासा किया कि जब सलमान को उनके पिता के निधन के बारे में पता चला था तो वो उनके घर आए और उस बार में टूट कर रोने लगे जहां दोनों मिलकर शराब पीते थे. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है, वो कभी-कभी आधी रात को भी मेरे घर आ जाते थे, और तब तक मैं सो चुकी होती थी. फिर सलमान और मेरे पापा साथ बैठकर पेग लगाते थे.'
ये भी पढ़ें: