सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज के पूरी तरह से तैयार है. सलमान ने फिल्म प्रमोशन के लिए हाल में मीडिया से ऑनलाइन इंटरेक्शन किया. इस इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने फिल्म की प्लॉटलाइन के बारे में बताया. उन्होंने ये भी बताया कि ये फिल्म 'वांटेड' से कैसे अलग है. 


सलमान खान ने कहा,"फिल्म के प्लॉट है कि राधे उन बच्चों से कमिटमेंट करता है जिनके दोस्त मर रहे हैं और वह शहर से उनका सफाया करता है. यही है राधे के बारे में. इसमें कॉमेडी है और तीन विले हैं सैंग हेई भुटान से, बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी और रणदीप हुड्डा. फिल्म में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और वह उनके अलावा और कोई नहीं कर सकता था. उन्होंने ही 'राधे' को स्ट्रॉन्गर और बिगर बनाया है."


पहली बार किया डक्ट-टैप पर किस


सलमान खान ने आगे कहा,"विलेन बहुत ही लीथल और खतरनाक है और आप देख सकते हैं कि इन्होंने कितना हार्डवर्क किया है. और इन सबके साथ हमारे पार जैकी(श्रॉफ) हैं." सलमान खान ने फिल्म में अपने पहले किसिंग सीन के बारे में बात की. उन्होंने कहा,"यह पहली बार है कि मैंने किसी फिल्म में डक्ट-टैप पर किस किया. मैंने अबतक किसी भी फिल्म में डक्ट-टैप पर किस नहीं किया था. ये टैप दिशा के होंठों पर लगा था."


पहले करता था 24 घंटे काम


सलमान खान ने एक सवाल पर ये भी बताया कि वह पहले 24 घंटे काम करते थे. एक वक्त था जब वह एक साथ तीन फिल्मों 'हम दिल दे चुके सनम', 'बीवी नं. 1' और 'कुछ-कुछ होता है' की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा,"मैं उस वक्त एक साथ 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे शूटिंग करता था. इसके बाद शाम 7 बज से रात 12 बजे तक 'बीवी नं. 1' की और रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक 'कुछ-कुछ होता है' कि शूटिंग करता था."


दुनिया का बोरिंग आदमी


सलमान खान ने आगे कहा,"लेकिन इसके बाद, मैंने एक वक्त में एक फिल्म करना शुरू किया. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं एक ही शिफ्ट में काम करता हूं. नहीं, मैं अब भी एक दिन में 18 घंटे काम करता हूं. अगर मैं काम नहीं करता तो बैठता हूं और चैटिंग करता हूं. मैं हमेशा काम या बीइंग ह्यूमन के बारे मे बात करता हूं. मैं इस दुनिया मैं सबसे बोरिंग आदमी हूं."


ये भी पढ़ें- 


कौन बनेगा करोड़पति के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, अमिताभ बच्चन ने पूछा पहला सवाल


'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली को करना पड़ा था बॉडी शेमिंग का सामना, डिलीवरी के बाद हुए थे कई हेल्थ इशु