Salman Khan On Aamir Khan: सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) ने लगभग एक ही समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. दोनों सितारे 90 के दशक में पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके थे. आमिर और सलमान एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और समय के साथ उनकी दोस्ती और भी गहरी हो चुकी है. कुछ समय पहले सलमान खान ने खुलासा किया था कि आमिर खान ने अनजाने में कुछ ऐसा कर दिया था, जिससे एक महिला चोटिल हो गई थी.
आमिर खान की वजह से घायल हो गई थी महिला
सलमान खान ने आमिर खान से जुड़ा ये किस्सा इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान सुनाया था. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में एक शो के दौरान आमिर खान ने ऑडियंस के बीच डांडिया फेंक दिया था, जिससे एक महिला के सिर पर चोट लग गई थी. सलमान खान ने बताया, 'हमें स्टेज शो के दौरान सॉफ्ट टॉयज़ फेंक रहे थे. तभी आमिर ने गलती से ऑडियंस की तरफ डांडिया फेंक दिया और वो डांडिया एक महिला पर सिर पर लग गया और फिर उसके सिर से खून बहने लगा था.
इस हिट फिल्म में काम कर चुके हैं दो सितारे
मालूम हो कि सलमान खान और आमिर खान फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी, जिसमें करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और परेश रावल जैसे सितारों ने काम किया था. इस कॉमेडी मूवी को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था.
आमिर खान और सलमान खान का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान (Aamir Khan) ने 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से कुछ दिनों का ब्रेक लेने का फैसला किया है. उनकी ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. वहीं, सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें एक्टर के अपोजिट जोया के रोल में कैटरीना कैफ नजर आएंगी. ये मूवी यश राज फिल्म्स प्रोडक्शंस के अंडर में बन रही है.
यह भी पढ़ें-The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में अब रिलीज होगी 'द केरला स्टोरी', सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन