Throwback: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान के बीच बेहद अच्छी दोस्ती है. दोनों कलाकार तीन दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. दोनों सुपरस्टार हैं और दोनों की ही बेहद तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सलमान और शाहरुख फिल्मों में साथ भी नजर आ चुके हैं.


बॉलीवुड में कई बार ऐसा भी हुआ जब कोई फिल्म शाहरुख ने ठुकराई और वो सलमान के पास चली गई. जबकि सलमान की ठुकराई फिल्में भी शाहरुख के पास पहुंची. साल 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' एक ऐसी ही फिल्म थी. यह फिल्म पहले सलमान को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.


सलमान के मना करने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म के लिए शाहरुख को चुना था. शाहरुख ने इस फिल्म में काम किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म के सालों बाद सलमान ने कहा था कि मैं चाहता था कि शाहरुख खान को भी कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहिए.






सलमान अपनी सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशन में व्यस्त थे तब उनसे चक दे इंडिया को रिजेक्ट करने को लेकर सवाल किया गया था. जवाब में एक्टर ने कहा था कि, "मैंने इसे छोड़ दिया क्योंकि शाहरुख खान को भी कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहिए.''


सलमान ने बताई थी रिजेक्ट करने की वजह






सलमान ने बताया था कि, ''जब मुझे चक दे ​​की पेशकश की गई, तो मेरी छवि बिल्कुल अलग थी क्योंकि मैं पार्टनर और उस तरह की सभी फिल्में कर रहा था. चक दे ​​में मेरी एकमात्र बात यह थी कि मेरे प्रशंसक मुझसे विग पहनने और भारत के लिए मैच जीतने की उम्मीद करेंगे, जो फिल्म के लिए उपयुक्त नहीं होगा. उस समय वह मेरी शैली नहीं थी. यह अधिक गंभीर किस्म की फिल्म थी और मैं व्यावसायिक तरह का सिनेमा कर रहा था जो मैं अभी भी कर रहा हूं. मैं कभी भी व्यावसायिक सिनेमा क्षेत्र से बाहर नहीं निकलूंगा लेकिन बात सिर्फ इतनी है कि व्यावसायिक क्षेत्र में बहुत सारा सार्थक सिनेमा होगा.''


क्या थी 'चक दे इंडिया' की कहानी


चक दे इंडिया एक इमोशनल स्पोर्ट ड्रामा फिल्म थी. इसमें शाहरुख खान ने कबीर खान नामक हॉकी कोच का रोल निभाया था. इससे पहले कबीर हॉकी प्लेयर थे. एक मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद कबीर पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे. वे हॉकी टीम के कप्तान भी थे. गंभीर आरोप लगाने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने कोच रहते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम को वर्ल्ड कप जिताया था.


यह भी पढ़ें: Mr and Mrs Mahi Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन कितना हुआ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का कलेक्शन, जानिए अब तक की कुल कमाई