सलमान खान की गलर्फ्रेंड यूलिया वंतूर ने बातया, फिल्मों के कई ऑफर मिल रहे हैं लेकिन...
सलमान खान की खास दोस्त मानी जाने वाली रोमानियाई सिंगर यूलिया वंतूर ने बताया है कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं.
नई दिल्ली: सलमान खान के साथ अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में आईं रोमानियाई टेलीविजन प्रेजेंटर और सिंगर यूलिया वंतूर इस दिनों आईफा अवॉर्ड्स के लिए बैंगकॉक में हैं. ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' के गानों को यूलिया ने अपनी आवाज से सजाया है. सिंगिंग के बारे में बात करते हुए यूलिया ने बताया है कि उनकी गाना गाने की कोई योजना नहीं थी.
दरअसल, हाल ही में यूलिया से सवाल किया गया कि क्या वह बॉलीवुड फिल्मों में शामिल होने की योजना बना रही हैं? इस पर यूलिया ने मीडिया से कहा, "मैंने गाना गाने की कोई योजना नहीं बनाई थी. मुझे नहीं पता कि क्या होगा. मुझे फिल्मों में अभिनय से ज्यादा इसके लिए अधिक प्रस्ताव मिल रहे हैं." उन्होंने कहा, "शुरुआत में मैंने न कहा, अब मैं इस पर विचार कर रही हूं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता नहीं."
सलमान खान अभिनीत 'रेस 3' में 'सेल्फिश' और 'पार्टी चले ऑन' गा चुकीं लूलिया ने कहा कि वह उन्हें मिले प्यार से बहुत खुश हैं. यूलिया रविवार को 19वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईआईएफए) पुरस्कार समारोह में अभिनेता बॉबी देओल के साथ प्रस्तुति देंगी. (एजेंसी इनपुट)
यहां देखे यूलिया की आईफा 2018 ग्रीन कार्पेट की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें: