सलमान खान ने बताया 'दबंग' शब्द का मतलब, आप भी जानें कैसे होते हैं 'दबंग'
इस साल की मचअवेटेड फिल्म फ़िल्म 'दबंग 3' को प्रभुदेवा की तरफ से निर्देशित की जा रहा है, जिसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है
![सलमान खान ने बताया 'दबंग' शब्द का मतलब, आप भी जानें कैसे होते हैं 'दबंग' Salman Khan said the meaning of the word Dabangg, you also know how Dabangg is सलमान खान ने बताया 'दबंग' शब्द का मतलब, आप भी जानें कैसे होते हैं 'दबंग'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/19202655/salman-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर, देश के पसंदीदा चुलबुल पांडे यानि सलमान खान ने दबंग की एक परिभाषा से परिचित करवाया हैं. सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग' एक ऐसी फिल्म बताई जा रही है जो सभी उम्र के लोगों का मनोरंजन कर सकती है. चंद दिनों बाद रिलीज होने वाली इस फिल्म के साथ, चुलबुल पांडे सबसे डेरिंग, ऑसम और बैडएस उर्फ 'दबंग' पुरुषों को सम्मानित कर रहे हैं.
सलमान खान स्टारर सबसे यादगार पुलिस वाले चुलबुल पांडे 'दबंग' ने इस नाम के बारे में खुलासा करते हुए बताया, ''डी से डेरिंग, ए से ऑसम, बी से बैडएस, ए से और, एन से नौटंकी का, जी से गज़ब का गठबंधन'' सलमान खान यह सब उन सभी पुरुषों के बारें जिक्र करते हैं जो उनके किरदार चुलबुल पांडे की ही तरह 'दबंग' है!
This International Men's Day, nominate one special man at a time using @SKFilmsOfficial & #Dabangg3BadgeofHonour to give them the Dabangg 3 badge of honour.@BeingSalmanKhan @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @saffronbrdmedia pic.twitter.com/0XvBaTdghh
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) November 19, 2019
इस साल की मचअवेटेड फिल्म फ़िल्म 'दबंग 3' को प्रभुदेवा की तरफ से निर्देशित कि जा रही है, जिसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रही है, जिसके निर्माता अरबाज खान और निखिल द्विवेदी हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी.
देखें दबंग 3 का ट्रेलर
यहां पढ़ें
फिटनेस फ्रीक सलमान खान का फैंस को मैसेज, स्टेरॉयड न लेने की दी सलाह
SONG: फिर सोनाक्षी के नैनों में डूबे सलमान खान, 'दबंग 3' का गाना 'हबीबी के नैन' रिलीज
'दबंग 3' के लिए सलमान खान ने गया ये गाना, सॉन्ग 'यूं करके' हुआ रिलीज़
Box Office Clash: 2020 में ईद के मौके पर सलमान की 'राधे' से टकराएगी अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)