Salman Khan Sings For Katrina Kaif:  सलमान खान और कैटरीना कैफ को लेकर बी टाउन में कभी काफी चर्चे हुआ करते थे. फैंस दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर तो काफी पसंद करते ही हैं वहीं ये भी चाहते थे कि ये जोड़ी रियल लाइफ में भी बन जाए.  लेकिन ऐसा हो ना सका और कैटरीना ने विक्की कौशल संग शादी कर ली. हालांकि कैटरीना की शादी के बाद भी सलमान खान का उनके साथ स्पेशल बॉन्ड है.  दोनों सितारों ने एक गरिमापूर्ण रिश्ता बनाए रखा है.वहीं सलमान का एक थ्रो बैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कैटरीना के लिए विक्की कौशल के सामने गाना गाते नजर आ रहे हैं.


सलमान ने कैटरीना के लिए गाया था हार्ट ब्रेकिंग सॉन्ग
बता दें कि  शादी के बाद कैटरीना ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी और फैन्स एक बार फिर उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.. इन सबके बीच सलमान का एक थ्रोबैक वीडियो भी वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात ये है कि वीडियो में सलमान खान एक अवॉर्ड इवेंट में  विक्की कौशल के सामने कैटरीना के लिए हार्ट ब्रेक्रिंग सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं.


 






सलमान ने ही कैटरीना को दिया था बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक
वीडियो पर  नेटिज़न्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं कि ये थ्रो बैक वीडियो सलमान खान के एक्सप्रेशन को दिखा रहा है कि उन्होंने कैटरीना को हमेशा के लिए खो दिया है. वैसे फिल्मी सितारे को अपने ब्रेकअप और तलाक से उबर जाते हैं लेकिन उनके फैंस इससे कभी बाहर नहीं निकल पाते हैं और यह उदाहरण इसका सबूत है. वैसे सलमान खान ने ही कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया था और तब से एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि इसके लिए कैटरीना भी हमेशा सुपरस्टार का ग्रेटिट्यूड करती आई हैं.


यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor का खुलासा पत्नी Alia Bhatt से बोला था झूठ, कहा- 'लेकिन अब मैं पत्नीव्रता बन गया हूं...'