सलमान ने कृष्णा राज कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, कृष्णा आंटी...मेरी मां और मैं आपको हमेशा याद करेंगे. बता दें कि खान परिवार और कपूर परिवार काफी करीबी हैं.
कृष्णा राज कपूर ने 87 साल की उम्र में 1 अक्टूबर सुबह 5 बजे अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस खबर के बाहर आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. कई सेलेब चेंबूर स्थित उनके निवास पर आखिरी दर्शन करने पहुंचे. वहीं, कुछ ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.
सलमान ही नहीं आमिर खान ने भी कृष्णा राज कपूर को लेकर बेहद भावुक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ''अगर राज कपूर फिल्म मेकिंग का एक इंस्टीट्यूशन थे तो कृष्णा जी जिंदगी जीने का इंस्टीट्यूशन थी. हम सभी के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षति है. रणधीर जी , ऋषि जी, चिंपू जी , रीमा जी , ऋतू जी और पूरे परिवार को मेरा प्यार. हम सभी आपको बहुत प्यार करते हैं कृष्णा जी. ''
बता दें कि रणधीर कपूर ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह 5 बजे उनकी मौत हुई. बढ़ती उम्र और बुढ़ापे की बीमारियों से भी वो जूझ रही थीं. अपनी मां के निधन पर रणधीर ने कहा, "उनकी मौत से हम गहरे सदमे में हैं." रणधीर कपूर ने बताया कि अंतिम संस्कार चेंबूर शवदाह गृह में किया जाएगा. आपको बता दें कि 1946 में राजकपूर ने कृष्णा मल्होत्रा से शादी की थी. इस दंपत्ति को पांच बच्चे हुए. तीन बेटे रणधीर, ऋृषि और राजीव, जबकि दो बेटियां हैं रितू और रीमा.