इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' एक दिन बाद रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं और इसके प्रमोशन के लिए उन्होंने मीडिया से वर्चुअल इंटरेक्शन किया. फिल्म में दिशा पाटनी उनके अपॉजिट हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा और बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी विलेन के किरदार में दिखे. सलमान खान ने इन सभी की परफॉर्मेंस की सराहना भी की है.
सलमान खान ने इस इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी फिल्म में निभाए गए किरदारों के फैन थे और वह चाहते थे जब लोग एक थिएटर से बाहर निकले उनके किरदार की तरह वॉक करते हुए जाए. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनके किरदार को किसी के लिए भी रोल मॉडल नहीं हो सकते हैं.
ये किरदार नहीं हैं रोल मॉडल
सलमान खान ने कहा,"दबंग (चुलबुल पांडे) एक किरदार है, मैं इस किरदार को घर लेकर नहीं जा सकता. राधे एक किरदार है, मैं इस किरदार को भी साथ लेकर वापस नहीं जा सकता. मैं अपने पैरेंट्स के सामने चुलबुल पांडे की तरह नहीं चल सकता. मेरे पिता मुझे मारेंगे, मेरी मां मुझे थप्पड़ मारेंगी और मेरे भाई और बहन मुझ पर भड़केंगे."
बजरंगी भाईजान जैसा बनना चाहूंगा
सलमान खान ने आगे कहा,"इसलिए मैं घर पर एक बेटे और भाई की तरह ही रहता हूं. हालांकि, मैं 'बजरंगी भाईजान' जैसा होना चाहूंगा." साल 2015 मे कबीर खान के डायरेक्शन में बनी बजरंगी भाईजान में सलमान खान एक साधारण और सच्चे इंसान का किरदार निभाया था. इसमें वह काफी शरीफ दिखाई दिए हैं. इस फिल्म को लेकर भी कहा गया था किये उनकी छवि को सुधारने वाली फिल्म है.
ये है फिल्म का प्लॉट
सलमान खान ने कहा,"फिल्म के प्लॉट है कि राधे उन बच्चों से कमिटमेंट करता है जिनके दोस्त मर रहे हैं और वह शहर से उनका सफाया करता है. यही है राधे के बारे में." फिल्म कल सिनेमाघरों के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जीफाइव पर भी रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-