Salman Khan Security: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. उन्हें बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. इसी बीच अब सलमान के परिवार को उनकी चिंता हो रही है और उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का इंतजाम किया जा रहा है. गैलेक्सी अपार्टमेंट में रेनोवेशन का काम चल रहा है. उनकी बालकनी के पास गोली चली थी जिसकी वजह से उनकी बालकनी के स्टाइल में बदलाव हो रहा है.


बढ़ाई गई सुरक्षा
सलमान खान की सुरक्षा में ये बढ़ोतरी उस समय में की गई है जब सलमान को बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. सलमान के घर के बाहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कुछ कर्मचारी उनके घर की बाहर की दीवार पर कुछ उपकरण लगाते नजर आ रहे हैं. 






इस वीडियो को फैंस खूब देख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि सलमान को अभी भी डेथ थ्रेड मिल रहे हैं. जिन्हें लेकर वो काफी गंभीर हैं. अप्रैल 2024 में जब सलमान के घर के बाहर गोलियां चली थीं तो उनका परिवार काफी घबरा गया था. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद से सलमान के चारों तरफ सिक्योरिटी नजर आती है. पैपराजी के लिए भी सलमान अब बहुत कम पोज करते हैं. इस साल उन्होंने अपने बर्थडे पर फैंस से भी मुलाकात नहीं की थी.


वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही सिकंदर में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है और ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: 'मेरे संस्कारों में मरने की इजाजत है, डरने की नहीं...' हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' के डायलॉग सुने क्या?