Salman Khan Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों कतार में खड़े रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह है कि एक्टर की फोटो-वीडियो मिनटों में ही वायरल हो जाती है. इसी क्रम में एक बार फिर सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है. हाल ही में सलमान खान मुराद खेतानी की बर्थडे पार्टी में दिखाई दिए. मुराद बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की.
सलमान खान का वीडियो वायरल:
सलमान खान का ये वायरल वीडियो वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में सलमान खान अपनी गाड़ी से निकलते दिख रहे हैं. उनकी सिक्योरिटी बेहद टाइट है. इसी बीच मीडिया के कैमरों की नजर सलमान खान की पॉलेट पर पड़ी जिसमें वो पानी से भरा गिलास अपनी पॉलेट में रखते नजर आ रहे हैं. अब सलमान ऐसा क्यों कर रहे हैं ये तो वही जाने, लेकिन सोचने वाले जमकर अपना दिमाग लगा रहे हैं.
पॉकेट में ग्लास छिपाते वायरल हुआ भाईजान का वीडियो:
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'लाइसेंस तो गन का लिया था, पानी का गिलास लेकर चल रहे हैं भाई'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'भाई तो फुल टुन है.' वहीं एक और यूजर ने लिखा है, 'दारु लेकर आया है क्या घर से.' देखते ही देखते सलमान का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों की लगातार इस पर प्रतिक्रिया आ रही है.
बता दें सलमान खान (Salman Khan) को जब से जान से मारने की धमली मिली है तब से वो कम ही पब्लिक प्लेस पर दिखाई दे रहे हैं. जब भी वो किसी इवेंट या गैदरिंग में नजर भी आते हैं तो उनकी सिक्योरिटी काफी टाइट रहती है. वर्कफ्रंट की बात करें तो भाईजान जल्द की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म 'पठान' में उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
Seema Sajdeh ने घर के बाहर से हटाई 'खान' की नेमप्लेट, बेटे निर्वान ने कहा-'हम ख़ान हैं और रहेंगे'