परफॉर्मेंस से पहले सलमान खान ने इंस्टा पर पोस्ट की शर्टलेस फोटो, कैटरीना ने दिखाया गजब का स्वैग
दबंग टूर से पहले सितारों मे अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें सलमान खान स्टेज परफॉर्मेंस से पहले की तस्वीर में कुछ परेशान दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. फिलहाल वो 'दबंग टूर' के लिए वॉशिंगटन में हैं. ऐसे में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी सलमान खान के साथ है. सभी स्टार्स इस टूर की तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर अप्डेट्स दे रहे हैं. ऐसे में जहां सभी सितारों अपनी मस्ती करते फोटोज और वीडियो फैंस के साथ साझा कर रहे हैं वहीं सलमान खान की लेटेस्ट तस्वीर फैंस को जरा परेशान कर सकती है.
स्टेज पर पहुंचते ही धमाल मचा देने वाले सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो कुछ परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, "स्टेज पर जाने से पहले..." बता दें उनकी ये तस्वीर वॉशिंगटन की है.
इसके साथ ही फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आने वाली कैटरीना के दबंग टूर के अपडेट की बात करें तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे साझा की हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैटरीना ने साफ कर दिया है कि वो 'शीला की जवानी' पर परफॉर्म करते समय की तस्वीरें हैं.
आधी रात गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से मिलने उनके घर पहुंचे रणबीर कपूर, देखें तस्वीरें
साथ ही कैटरीना ने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वो अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के मोस्ट पॉपुलर गाने 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत..' पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं.
सुहाना खान की वायरल तस्वीरों पर पूनम पांडे ने किया कमेंट, शेयर की ऐसी तस्वीर
इसके साथ ही इस बार दबंग टूर में सलमान कैटरीना के साथ अभिनेत्री जैकलीन भी काफी मस्ती कर रही हैं. जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर दबंग टूर की कई वीडियो और तस्वीरें साझा की है जिसमें वो को स्टार्स और फिल्म की टीम के साथ मस्ती कर रही हैं. जैकलीन की वीडियो में स्टेज परफॉर्मेंस से लेकर इस टूर के बिहाइंड द सीन की सारी मस्ती दिखाई दे रही है.
ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के बर्थडे पर दीपिका ने शेयर किया ये खास VIDEO
वहीं बात करें सोनाक्षी सिन्हा की तो उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी वीडियोज और तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं.