Twitter Blue Tick: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने रातोंरात ये ऐलान किया कि जिन लोगों ने भी ब्लू टिक पैसे देकर वेरिफाई नहीं किया उनके अकाउंट से उसे हटा दिया जाएगा. ट्विटर ने अपनी नई पॉलिसी के तहत ऐसा कदम भी उठा लिया है. आधी रात में कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर राजनेताओं और क्रिकेट जगत के दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया, इस लिस्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे तमाम बड़े सितारे शामिल हैं.
इन बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर से खोया ब्लू टिक
बता दें 20 अप्रैल, गुरुवार को ट्विटर ने सभी अकाउंट्स से लीगेसी ब्लू टिक हटा दिया है. भारत की कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक खो दिया है, जिसमें शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट जैसे दिग्गज शामिल हैं. बड़े सितारों को अपनी पहचान वेरिफाई करने और उन्हें धोखेबाजों से बचाने के लिए ये ब्लू टिक काफी मददगार था. ट्विटर ने ये कदम उन लोगों के लिए उठाएं हैं जिन्होंने अभी तक ब्लू टिक के पैसे नहीं पे किए हैं.
बता दें, ट्विटर ब्लू की कीमत हर देश में अलग-अलग है. वेब पर इसकी कीमत 8 अमेरिकी डॉलर/माह यानी 656 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड पर 11 अमेरिकी डॉलर/माह यानी कि 900 रुपये है, जिन लोगों ने ये भुगतान कर दिया उन्हें ब्लू चेकमार्क मिलेगा. ब्लू टिक खोने वालों की लिस्ट में कई हॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के ब्लू-चेक सिस्टम के तहत 300,000 वेरिफाइड यूजर्स थे, जिनमें बॉलीवुड से लेकर कई पत्रकार, राजनीतिक हस्ती, एथलीट शामिल हैं. एलन मस्क से पहले, ट्विटर ने कई अकाउंट को वेरिफाई किया जिसमें पत्रकार, अभिनेता, राजनेता और तमाम बड़ी हस्तियां शामिल थीं. पहले बिना पैसे लिए ट्विटर मुफ्त में ब्लू टिक देता था. मस्क का मानना है कि ये एक स्टेटस सिंबल बनाता है, और वो चाहते हैं कि इस प्लेटफॉर्म पर न्यूनतम शुल्क देकर ही लोगों को वेरिफाई किया जाए.
ये भी पढ़ें:
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: Salman Khan के फैन हैं तो ही फिल्म देखिएगा वर्ना...