सलमान खान-शाहरुख के गले लगने की तस्वीर और शाहरुख की ईदी, जानिए ये 5 चीजें इस ईद नहीं मिलेंगी देखने
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में फिल्म जगत में होने वाली कई बड़ी घटनाओं को फैंस इस बार मिस करेंगे.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. जहां एक ओर त्योहारों का मतलब बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी कमाई करने से होता था. एक महीने तक पवित्र रमजान के महीने के बाद मुसलमान बड़े पैमाने पर ईद के पावन दिन को मनाने के लिए बाहर जाते हैं, और उनकी सूची में एक फिल्म अवश्य होती है. ऐसे में इस साल ईद पर बॉक्स ऑफिस सुनसान ही बीतने वाला है. यहां हम बात करने वाले हैं कि इस ईद आफको क्या याद आने वाला है.
सलमान खान की फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान साल 2008 से ही हर साल ईद पर एक फिल्म फैंस के लिए लेकर आते रहे हैं. उनके फैंस भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ताबड़तोड़ हिट साबित करते आए हैं. साल 2013 ही ऐसा रहा है जब सलमान ने अपनी फिल्म की बजाए शाहरुख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को ईद पर आने दिया और उसके सामने अपनी किसी फिल्म को नहीं रिलीज किया था. ऐसे में इस बार सलमान खान ईद के मौके पर 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' लेकर आने वाले थे. जिसे लॉकडाउन के कारण रिलीज नहीं किया जा रहा है.
शाहरुख खान की ईदी
हर साल की ईद के मौके पर बॉलीवुड के किंग खान केो नाम से जाने जाने वाले शाहरुख खान अपने बेटे के साथ मन्नत के बाहर इकट्ठा होने वाले प्रशंसकों को ईद मुबारक की कामना करते थे. इसके लिए वह अपने घर मन्नत की एक विशेष छत पर चढ़ कर अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते थे. वहीं सलमान खान के लिए कहा जाता है कि वह भी अपने घर से बाहर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी बालकनी से हाथ लहराते हुए निकलते और आभिवादन करते थे. लेकिन फैंस का प्यार इस साल इन दोनों को बहुत याद आएगा और हम उनकी झलकियां याद करेंगे.
बाबा सिद्दीकी की पार्टी में सलमान और SRK का गले मिलना
सलमान और शाहरुख के बीच लंबे समय तक अनबन रहने के कारण उन्हें कई जगहों पर आपस में बात करते हुए नहीं देखा गया था. वहीं बीते कुछ सालों से इन दोनों फिल्मों हस्तियों को इनके फैंस बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में गले मिलते देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिलहाल कोरोना के कारण यह इस साल संभव नहीं है.
सलमान की ईद पार्टी
सलमान खान को फिल्म जगत में उनकी दरियादिली के साथ ही साथ उनकी पार्टी के लिए भी जाना जाता है. वह सिनेमाघरों में अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते ही हैं साथ ही उनके घर पर परिवार की ईद पार्टी होती है. सभी सदस्य एक साथ आते हैं और समय बिताते हैं. सलमान की इस ईद पार्टी में कई बड़े फिल्मी हस्तियों को शामिल होते देखा गया है. कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण इस बार सलमान कोई पार्टी आर्गनाइज नहीं करा रहे हैं.
ईद का फैशन
सलमान की ईद पार्टी में कई मेहमान आते हैं. जिसका मतलब है कि हमें कुछ अविश्वसनीय देशी फैशन देखने को मिलते हैं. कैटरीना कैफ से लेकर सोनाक्षी सिन्हा के लिए कुछ बहुत ही शानदार भारतीय संग्रह है. इन्हें बीते सालों में सलमान की पार्टी में एक अलग ही अंदाज में देखा गया था.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एंट्री गेट और चेक इन रो फिक्स, यहां जानिए आपका गेट कौन सा होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार ख़त्म, आज दोपहर बाद Bihar Board 10वीं का रिजल्ट आने की है उम्मीद