Salman Khan ने 'लापता लेडीज' की तारीफ में पढ़े कसीदे, रिव्यू शेयर करते हुए एक्टर से हुई ये चूक, यूजर्स ने लगा दी क्लास
Salman Khan: सलमान खान ने हाल ही में किरण राव की लापता लेडीज का रिव्यू शेयर किया था. हालांकि इस दौरान एक्टर से एक चूक हो गई और इसके लिए वे काफी ट्रोल हो रहे हैं.
![Salman Khan ने 'लापता लेडीज' की तारीफ में पढ़े कसीदे, रिव्यू शेयर करते हुए एक्टर से हुई ये चूक, यूजर्स ने लगा दी क्लास Salman Khan share Laapataa Ladies Review but called it Kiran Rao Debut Film by mistaken get troll Salman Khan ने 'लापता लेडीज' की तारीफ में पढ़े कसीदे, रिव्यू शेयर करते हुए एक्टर से हुई ये चूक, यूजर्स ने लगा दी क्लास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/e40d3d6f8de01f7258f0691b5170b7401710388301595209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan On Laapataa Ladies Review: किरण राव की लेटेस्ट डायरेक्शनल फिल्म 'लापता लेडीज' बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी जद्दोजहद कर रही है हालांकि फिल्म अपने बजट से ज्यादा कमाई कर चुकी है. इन सबके बीच इस फिल्म की खूब तारीफ भी हो रही है. सचिन तेंदुलकर से लेकर अनुराग कश्यप और अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी 'लापता लेडीज' की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. हालांकि सलमान खान द्वारा फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए एक चूक भी हो गई जिसके लिए एक्टर काफी ट्रोल हो रहे हैं.
सलमान से 'लापता लेडीज' का रिव्यू शेयर करते हुए हुई गलती
दरअसल सलमान खान ने किरण राव की ‘लापता लेडीज़’ का काफी शानदार रिव्यू शेयर किया है. सलमान ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर लिखा है उन्होंने अपने पिता सलीम खान के साथ यह फिल्म देखी और उन्हें यह फिल्म पसंद भी आयी. हालांकि, एक्टर द्वारा शेयर किए गए रिव्यू में एक बड़ी गलती दिखाई दी. सलमान ने 'लापता लेडीज' को किरण के निर्देशन की पहली फिल्म समझ लिया, जबकि फिल्म निर्माता ने 2010 में धोबी घाट से डायरेक्शन में डेब्यू किया था.
सलमान ने लिखा है, “अभी किरण राव की लापता लेडीज़ देखी. वाह वाह किरण. मैंने रियली में इसे एंजॉय किया और मेरे पिता ने भी. डायरेक्टर के रूप में आपके डेब्यू पर बधाई, शानदार काम. मेरे साथ कब काम करोगी?"
Just saw Kiran Rao’s Laapataa Ladies. Wah wah Kiran. I really enjoyed it n so did my father. Congrats on your debut as a director, superb job. Kab kaam karogi mere saath ?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 13, 2024
सलमान खान हुए ट्रोल
वहीं सलमान खान की ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें उनकी गलती के बारे में बता रहे हैं. यूजर्स ने एक्टर को याद दिलाया कि 'धोबी घाट' किरण राव की पहली फिल्म थी और यह भी बताया कि सलमान ने प्रीमियर में भाग लिया था. एक य़ूजर ने लिखा, "भाई, आप सचमुच 14 साल पहले उनके निर्देशन की पहली फिल्म धोबी घाट के प्रीमियर में शामिल हुए थे." एक अन्य ने मजाक में लिखा, "भाई ने बोला तो सही ही, किरण को डेब्यू की बधाई."
bro u literally attended the function for her directorial debut dhobhi ghat 14 years ago 😭 😭 pic.twitter.com/Z682ut2dbK
— ح (@hmmbly) March 13, 2024
'लापता लेडीज' को क्रिटिक्स से भी मिला है शानदार रिव्यू
'लापता लेडीज' को क्रिटिक्स से काफी शानदार रिव्यू मिला है यह फिल्म काल्पनिक निर्मल प्रदेश की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है. कहानी की शुरुआत सेकंड क्लास के ट्रेन डिब्बे में होती है, जिसमें हाल ही में विवाहित कई जोड़े अपने अलग-अलग गांवों की ओर जा रहे हैं. सभी दुल्हनें लंबे घूंघट ओढे हुए नजर आती है जल्दी से ट्रेन से उतरने और रात के अंधेरे से बचने के बाद, दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) अपनी पत्नी का हाथ पकड़ता है और अपने गांव की ओर जाता है, तभी उसे एहसास होता है कि उसने जिस महिला से शादी की थी उसे पीछे छोड़ दिया है और गलत दुल्हन को घर ले आया है. इसके बाद कहानी में कईं दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं.
बता दें कि किरण राव निर्देशित और आमि खान द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अहम रोल प्ले किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)