Vikrant Rona: सलमान खान ने शेयर किया 'विक्रांत रोना' का ट्रेलर, किच्चा सुदीप के लिए कही बड़ी बात
Vikrant Rona: साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की अपकमिंग फिल्म विक्रांत रोना के ट्रेलर को हाल ही में सलमान खाने भी शेयर किया है.

Vikrant Rona: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार किच्चा सुदीप की दोस्ती जगजाहिर है. हाल ही में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के तले बनी किच्चा सुदीप की अपकमिंग फिल्म विक्रांत रोना (Vikrant Rona) का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया है. अब सलमान खान ने इस पैन इंडिया फिल्म के हिंदी ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साक्षा करते हुए किच्चा सुदीप के लिए बड़ी बात कही है.
विक्रांत रोना का ट्रेलर है दमदार
दरअसल सलमान खान ने थोड़ी देर पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर किच्चा सुदीप की आने वाली फिल्म विक्रांत रोना का शानदार ट्रेलर शेयर किया है. इस साथ ही सलमान खान ने किच्चा के लिए स्पेशल बात लिखते हुए कहा है कि 'मेरे भाई विक्रांत रोना का ट्रेलर बहुत ज्यादा दमदार है. यह विश्व आप पर गर्व करेगा'. इस तरह से विक्रांत रोना के ट्रेलर पर सलमान खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मालूम हो कि इन दिनों सलमान खान हैदराबाद में अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रहे हैं. जिसके तहत सलमान के लिए कई साउथ एक्टर ने पार्टी रखी, जिसमें किच्चा भी शामिल थे.ऐसे में सलमान और किच्चा सुदीप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थी.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी विक्रांत रोना
बात करें किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की विक्रांत रोना के बारे में तो इस फिल्म का पूरा ट्रेलर यह बताता है कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी होने वाली है. किच्चा सुदीप के अलावा विक्रांत रोना में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अहम किरदार में मौजूद हैं. 28 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच भड़कीं Swara Bhasker, कहा - 'चुनाव की बंपर सेल लगा दो'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

