Tiger Zakhmi Hai: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद अब अपनी नई फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग में बिजी हैं. अब उन्होंने फिल्म के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, सलमान खान ने बताया कि वह 'टाइगर 3' के सेट पर घायल हो गए हैं.


'टाइगर 3' के सेट पर सलमान को लगी चोट


सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म टाइगर 3 के सेट अपनी एक लेटेस्ट फोटो की झलक दिखाई है, जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन उनके लेफ्ट कंधे पर पेन रिलीविंग पैच लगा हुआ नजर आ रहा है. सलमान ने कैप्शन में बताया कि आखिर उनके कंधे पर चोट कैसे लगी. उन्होंने लिखा, 'जब आपको लगता है कि आपने दुनिया का भार अपने कंधों पर उठाया हुआ है, तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डम्बल उठा के दिखाओ. #टाइगर जख्मी है. टाइगर 3.'






सलमान खान के लिए फैंस ने जाहिर की अपनी चिंता


फोटो में सलमान खान की ये हालत देखकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं. एक्टर के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'गेट वेल सून'. दूसरे ने कमेंट किया. 'अपना ख्याल रखिए'. वहीं एक और फैन ने लिखा, शिकार करने के लिए जल्दी ठीक हो जाओ टाइगर. एक अन्य फैन ने लिखा, 'जख्मी टाइगर और भी खतरनाक होता है.'


स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है 'टाइगर 3'


गौरतलब है कि सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इसमें एक्टर के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी. 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. चर्चा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते हुए दिखेंगे. ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. इस फ्रेंचाइजी के पिछले दो पार्ट 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' सुपरहिट साबित हुई थी.


यह भी पढ़ें-The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में अब रिलीज होगी 'द केरला स्टोरी', सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन